
अंबिकापुर से रियाज हुसैन की रिपोर्ट
अम्बिकापुर। कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री भोस्कर ने आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिया। जनदर्शन में सीमांकन, नहर मुआवजा, जलभराव, ट्राइसाइकिल, भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट और सड़क मरम्मत जैसी प्रमुख समस्याएं सामने आईं।
समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टर के निर्देश
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने भूमि सीमांकन विवाद को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन दिए जिस पर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को तत्काल स्थल निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में नहर निर्माण से प्रभावित किसानों ने मुआवजे की मांग रखी। इस पर कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया कि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए। कलेक्टर जनदर्शन में बारिश के दौरान जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने शिकायत की। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागों को जल निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में दिव्यांगजनों ने आवागमन सुविधा के लिए ट्राई साइकिल की मांग रखी, जिस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को शीघ्र वितरण करने को कहा। वहीं नागरिकों ने भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट न होने की समस्या को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया। जिस पर उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश दिया कि सभी रिकॉर्ड अपडेट किए जाएं और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। जनदर्शन में ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधार की मांग की। इस पर कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में त्वरित कार्रवाई प्राथमिकता
कलेक्टर ने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करें और नागरिकों को राहत प्रदान करें। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सुनील कुमार नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव, नगर निगम कमिश्नर श्री डीके कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।