CPM SCHOOL
कोसीरछत्तीसगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

स्वास्थ्य विभाग से अधिकारी पहुंचे गांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की निर्माण के लिए जगह किया गया तय

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
🛑सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लाखों लोग होंगे लाभान्वित
🛑स्वास्थ्य से वंचित लोगों को गांव में  मिलेगा सुविधा

कोसीर। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के सांस्कृतिक नगरी कोसीर में आने वाले समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा सरकार के द्वारा मिलेगी जो काबिले तारीफ है ।

Advertisements


सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोसीर अंचल से कई कोस दूर होने के कारण बहुत लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था वहीं कुछ तात्कालिक लाभ नहीं मिल पाते थे वह आने वाले समय में कोसीर में लोगों को मिलेगी । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला निर्माण के बाद से जिले में जिला अस्पताल और सारंगढ़ अंचल के कोसीर में सामुदायिक स्वास्थ्य भवन बनने के बाद से लोगों को स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा यह दो राय नहीं है वही आस पास के गरीब तबके के लोग स्वास्थ्य का लाभ ले पाएंगे । विदित हो
कोसीर अंचल के जनप्रतिनिधियों ने कोसीर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग रखे थे जिस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सारंगढ़ प्रथम आगमन पर 19 जनवरी 2025 को हुई थी उन्होंने कोसीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए घोषणा किए थे ।जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने अमल करते हुए कार्यवाही कर सज्ञान लिया था ।

Advertisements


कोसीर में सारंगढ़ बी एम ओ आर एल सिदार कोसीर पहुंचकर सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र नए भवन निर्माण के लिए जमीन देखे । राम स्मृति उद्यान के सामने जमीन की पटवारी ने नाप जोक करते हुए दिखे।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने आज जगह का निरीक्षण किया ।
वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से भवन निर्माण के विषय में जानकारी चाही तब बी एम ओ ने बताया की
सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र भवन दो वर्ष के अंदर निर्माण हो जाएगी ।वही भवन के लिए  3. 10  करोड़ की लागत से बनेगी । जमीन की प्रक्रिया जितनी जल्दी होगी कार्य उतनी जल्दी होगी ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना से पूरे अंचल को लाभ मिलेगी ।
जगह निरीक्षण पर पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे , गांव के उप सरपंच प्रतिनिधि पोलेश्वर बनज अधिवक्ता  , बी डी सी प्रतिनिधि भैरव नाथ  जाटवर ,गांव के नीलम आदित्य ,शंभू राव ,श्याम कुमार पटेल और अन्य ग्रामीण कोसीर स्वास्थ्य विभाग के  कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button