
शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट
कुनकुरी । नवनिर्वाचित नगरअध्यक्ष श्री विनयशील ने पुर्जा अर्चना कर अपने दफ्तर में प्रवेश किया और कामकाज सम्हाला । विनयशील स्वयं अपनी कार चलाते हुए अपनी माँ के साथ नगरपंचायत भवन पहुँचे । उनकी माता के हाथों में विनयशील जी के स्व. पिता जी विष्णु प्रसाद गुप्ता जी की तस्वीर थी । विनयशील स्वयं महात्मा गांधी जी की तस्वीर लेकर आए थे।
ऑफिस में अध्यक्ष जी के कमरे में गाँव के प्रतिष्ठित पुजारी गोंविन्द मिश्रा जी के द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। नए नगर अध्यक्ष जी का अपने दफ्तर में प्रवेश उसी दिन शुरू हुआ जिस दिन से मायली में शिव महापुराण की कथा का प्रारंभ हुआ है । पूजा के पश्चात अध्यक्ष विनयशील ने अपने कक्ष में गांधी जी और अपने पिता जी तस्वीर लगाई।

कार्यक्रम पश्चात अध्यक्ष श्री विनयशील ने सभी कर्मचारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की और सभी के कार्य प्रभार संबंधी जानकारी ली । अध्यक्ष ने बताया की सोमवार से पंचायत के विभागवार बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा शुरू करेंगे।
इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव यू.डी. मिंज जी, एलडीएम पंकज गुप्ता जी , दीपक मिश्रा जी , दीपक केरकेट्टा , नील कुमारी कुजूर , मुकेश नायक , मुक्ति मिंज , रुकसाना बानो , अजीत किस्पोट्टा , इमरान ख़ान सभी पार्षद मौजूद रहे। अभिषेक, उत्कर्ष , मेहुल जैन सहित युवाओं की टीम अध्यक्ष जी के साथ रही।
