CPM SCHOOL
छत्तीसगढ़सारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

पुलिस अधीक्षक कार्यालय सारंगढ मे किया गया DFMD,HHMD एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों के प्रशिक्षण का आयोजन

🔸व्हीआईपी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Advertisements

दिनांक 19.03.2025 को पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा जिला सारंगढ बिलाईगढ के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में व्हीआईपीगणों के जिला भ्रमण के दौरान उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए

Advertisements

रक्षित केन्द्र सारंगढ (पुलिस अधीक्षक कार्यालय) जिला सारंगढ-बिलाईगढ मे एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी थाना/चौकी से नामांकित कर्मचारियों को पूर्व में DFMD,HHMD उपकरणों का प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस अधिकारियों सउनि केशराम जांगडे रक्षित केन्द्र सारंगढ,

मआर0 110 झटकांति सिदार थाना बरमकेला,मआर0 262 रथबाई बंजारे, आर0 279 ज्वाला बंजारे थाना कोतवाली सारंगढ एवं आर0 159 जगजीवन खुंटे पुलिस चौकी कनकबीरा द्वारा जिले के विभिन्न थानों /चौकियों से नामांकित कर्मचारियों को DFMD,HHMD ऑपरेट करने के संबंध मे प्रशिक्षण दिया गया ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button