तीन दिन से लापता किशोरी का संदिग्ध अवस्था में शहतूत के पेड़ में लटका मिला शव

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन कोतवाली क्षेत्र में चौदह साल की दलित किशोरी का शव गन्ने के खेत में लगे शहतुत के पेड़ से लटका हुआ मिलने से सनसनी फ़ैल गई। इस वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पेड़ से लटकी किशोरी का शरीर आधा जमीन पर था। मौके पर पहुंचे मृतका किशोरी के परिजनों ने बताया की मेरी लड़की तीन दिन से घर से लापता थी इधर उधर तलाश बहुत किया लेकिन कही अता पता नहीं चल रहा था और इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी थी। बुधवार दोपहर लड़की का शव घर से एक किलो मीटर दूर गन्ने के खेत में लगे शहतुत के पेड़ में लटका हुआ मिला है जबकि पेड़ से लटकी बेटी का शरीर आधा जमीन पर था। इस घटना की सूचना परिजनों ने निघासन कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लखीमपुर खीरी भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतका किशोरी के परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। मृतका किशोरी के माता-पिता का कहना है कि सत्तरह मार्च को मजदूरी करने गए थे। बेटी घर पर अकेली थी दोपहर में जब वह घर लौटे तो बेटी गायब थी हम लोग बेटी की तलाश बहुत की लेकिन वह नहीं मिली। बेइज्जती के डर से पुलिस में शिकायत भी नहीं दर्ज कराई थी। मेरी किसी से कोई भी रंजिश नहीं है। निघासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र यादव ने बताया कि नाबालिग किशोरी का शव गांव के बाहर शहतूत के पेड़ से लटका मिला है। लड़की तीन दिन से लापता थी। जिसकी सूचना घर वालों ने पुलिस को भी नहीं दी थी। नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की जांच पड़ताल बड़े ही बारिकी से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का असली कारण पता चल सकेगा। परिजनों से पूछताछ चल रही है।