छत्तीसगढ़
कोरबा बस दुर्घटना: चालक ने खोया नियंत्रण, घटनास्थल पर मचा हड़कंप
कोरबा में हुआ दर्दनाक बस हादसा, खेत में घुसने से कई लोग घायल

कोरबा:16 मार्च 2025 कोरबा जिले में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब पेंड्रा से कोरबा जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खेतों में घुस गई। हादसा जटगा के पास हुआ, जब बस का कमानी पट्टा टूट गया, जिससे बस चालक नियंत्रण खो बैठा। बस में बड़ी संख्या में महिलाएं और छोटे बच्चे सवार थे।
हादसे के बाद बस में सवार यात्री घबराकर मदद के लिए चिल्लाने लगे, लेकिन राहत की बात यह रही कि बस पलटी नहीं और किसी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आईं। प्रशासन ने तुरंत स्थिति को संभाला और दूसरी बस की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया।
यात्रियों ने बताया कि बस की हालत पहले से ही खस्ता थी और इस तरह के पुराने और खराब वाहनों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। परिवहन विभाग पर आरोप लगाते हुए यात्रियों ने सवाल उठाया कि खराब हालत में चलने वाली बसों को सड़कों पर क्यों उतारा जाता है।
कोरबा जिले में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है, जिससे यात्री और लोग परेशान हैं। इस हादसे ने एक बार फिर खराब वाहनों के कारण हो रहे हादसों की गंभीरता को उजागर किया है।
Advertisements