
दयाशंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
अ.क.13/25 धारा 74,75,115(2) BNS 3(1)ब(1) sc,st act
30 वर्षीय महिला को घर में बुलाकर ग़लत नियत से छेड़ छाड़ करने वाला आरोपी चढ़ा चलगली पुलिस के हत्थे, आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
गिरफ्तार आरोपी नरेश प्रसाद कन्नौजीया पिता श्री मेहिलाल उम्र 40 साल साकिन भगवानपुर थाना चलगली
विवरण घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया का पति से आरोपी का जान पहचान होने से एवं पति को अन्य राज्य काम करने जाने की बात को जान कर आरोपी दिनाक 10/02/25 को फ़ोन करके घर में कुछ काम है कहकर अपने घर प्रथियां को बुलाया प्रार्थिया अपने स्कूटी से आरोपी के घर जाकर पूछी की क्या काम है कहने पर घर अंदर बुलाया नहीं जाऊँगी बोलने पर बेइज्जत करने की नियत से ज़बरदस्ती हाथ पकड़कर खिंचने लगा जब मना करने लगी तो मारपीट किया प्रथिया धक्का देकर किसी तरह वहाँ से निकली, थाना आकर आवेदन देने पर थाना चलगली में अपराध क़ायम कर विवेचना में लिया गया घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया। आरोपी भागने की फ़िराक में था जिसे टेकनिकल टीम के मदद से पकड़कर आरोपी को रिमाण्ड पर भेजा गया