चौकी कनकबीरा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

पुलिस चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ०गо
• चौकी कनकबीरा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
आरोपी फागुलाल थुरिया पिता जागेश्वर थुरिया उम्र 25 वर्ष साकिन कनकबीरा चौकी कनकबीरा जिला सांरगढ बिलाईगढ़ (छ०ग०)
पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ बिलाईगढ छ० ग० श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले में अवैध नशे के करोबार को अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है। जिस पर आज दिनांक 01.02.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निमिशा पाण्डेय एवं एसडीओपी महोदया सारंगढ श्रीमती स्नेहिल साहु के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी कनकबीरा साहा० उप० निरी० विजय गोपाल को दिनांक 01.01.25 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम दमदरहा तरफ से एक व्यक्ति महुआ शराब बिकी करने शांतिनगर तरफ आ रहा है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाप प्रआर० गोविन्द साहु, भीमसेन सिदार, मिरीराम खुटे, आर० जगजीवन खुटे के साथ ग्राम दमदरहा बजार पास जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जो आरोपी फागुलाल थुरिया पिता जागेश्वर थुरिया उम्र 25 वर्ष साकिन कनकबीरा चौकी कनकबीरा जिला सारंगढ बिलाईगढ छ०ग० के द्वारा कच्ची महुआ शराब लेकर बिकी हेतु लेकर जाते पाये जाने से मौके पर 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती 4000 रूपये को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) 59 (क) आब० एक्ट का पाये जानें से आरोपी को दिनांक 01.02.2025 के 01.00 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 01.02.2025 को माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सारंगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया।