गांव की सरकार के लिए निर्देशन केंद्रों में लग रही भीड़

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
गांव की सरकार के लिए निर्देशन केंद्रों में लग रही भीड़ अभ्यर्थी अपने समर्थकों के साथ पहुंच रहे नामांकन दाखिल करने
कोसीर। कोसीर मुख्यालय में इन दिनों सुबह से ही चहल पहल देखने को मिल रही है । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 27 जनवरी से 03 फरवरी तक नामांकन की प्रक्रिया होगी । कोसीर नाम निर्देशन केंद्र में 12 पंचायत के नाम निर्देशन हो रहे हैं ।गांव की सरकार के इस उत्सव में अभ्यर्थियों के साथ समर्थकों की जोश ख़रोश भी देखने को मिल रहा है।

वही नामांकन दाखिल के बाद आस पास के गांवों अभ्यर्थी आम लोगों को उनके मन चाहा भोजन भी करा रहे हैं चारों तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह बना है ।लोग एक दूसरे की चर्चा कर रहे हैं ।गांव में अपने अपने अभ्यर्थी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है । 01फरवरी को कोसीर नाम निर्देशन केंद्र में सरपंच पद के लिए 16 आवेदन आए वही पंच पद के लिए 52 नामांकन दर्ज किया गया है ।

कोसीर ग्राम पंचायत सरपंच पद के लिए अब तक 04 आवेदन भरे गए हैं जिसमें श्रीमति सुमन राव श्रीमति सुकवारा कोशले,दुर्गा कोशले और पूर्व सरपंच श्रीमति प्रेमबाई जायसवाल की भांजी बहु श्रीमति सरिता जायसवाल ने नामांकन दाखिल की है ।वही भांठागांव ग्राम पंचायत से श्रीमति पूजा लहरे वर्तमान में गांव के सरपंच हैं,कुमारी प्रगति लहरे , मतीराम सुमन और पूर्व सरपंच रहे घनश्याम सुमन ने अपने पत्नी कविता सुमन को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल की है । अब तक सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किए गए हैं जिसमें कोसीर में 04, भांठागांव 04 , बटाऊपाली 03 ,सिलयारी 04, मुड़वाभाठा 04 इस तरह कोसीर नाम निर्देशन केंद्र में आने वाले 12 ग्राम पंचायतों के अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है । नाम निर्देश केंद्र कोसीर में रिटर्निंग ऑफिसर की पूरी टीम पूरी जिम्मेदारी के साथ अभ्यर्थियों का नामांकन करा रहे हैं ।