सरकार और डीएम के आदेशों की उड़ रही धज्जियां पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल का नहीं दिख रहा है असर

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
जी हां आपको बताते चलें की सरकार द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर नो हेलमेट नो पेट्रोल का आदेश जारी हुआ था। जिसका पालन करते हुए जनपद लखीमपुर खीरी की डीएम महोदय ने जनपद में तेजी से अभियान चलाकर प्रत्येक पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के बैनर लगवाये और जैसे ही 26 जनवरी का टाइम आया वैसे ही उसी दिन से नो हेलमेट नो पेट्रोल का आदेश शुरू हो गया लेकिन यह आदेश कितना सच है

यह तो आप पेट्रोल पंपों पर खुलेआम देख सकते हैं पेट्रोल पंप मैनेजर और मालिक सरकार एवं डीएम के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं क्योंकि पेट्रोल पंप पर खुलेआम बगैर हेलमेट के पेट्रोल दिया जा रहा है कुछ जगहों पर हेलमेट की अदला बदली इस कदर की जा रही है वह कहावत तो आपने सुनी होगी की *इनकी टोपी उनके कर उनकी टोपी इनके सर* करके पेट्रोल दिया जा रहा है लगभग यह काम सिर्फ दिखावे के लिए किया जा रहा है की हां हमारे पास हेलमेट है अभी भी नो हेलमेट नो पेट्रोल का पालन नहीं किया जा रहा है। अब देखना यह है कि डीएम महोदय इन पेट्रोल पंप मालिकों पर क्या कार्रवाई करती हैं या फिर ऐसे ही सरकार और उच्च अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जाती रहेगी।