पुलिस चौकी कनकवीरा थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ०ग०

चौकी कनकबीरा पुलिस द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनानें वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
आरोपी= संतोष बरिहा पिता उसत राम बरिहा उम्र 42 साल साकिन भलुपानी चौकी कनकबीरा जिला सांरगढ बिलाईगढ (छ०ग०)
पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ बिलाईगढ छ०ग० श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले में अवैध नशे के करोबार को अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है। जिस पर आज दिनांक 26.01.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया निमिशा पाण्डेय एवं एसडीओपी महोदया सारंगढ़ श्रीमती स्नेहिल साहु के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी कनकबीरा साहा० उप० निरी० विजय गोपाल को दिनांक 26.01.25 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम भालुपानी जंगल में अवैध महुआ शराब बना रहे है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाप प्रआर० खेमसागर साव, भीमसेन सिदार, मिरीराम खुटे, आर० प्रहलाद चन्द्रा, जगजीवन खुटे, विरेन्द्र मंहत के साथ ग्राम भालुपानी जंगल में जाकर रेड कार्यवाही किये जो आरोपी संतोष बरिहा पिता उसत राम बरिहा उम्र 42 साल साकिन भालुपानी चौकी कनकबीरा जिला सारंगढ बिलाईगढ छ०ग० के द्वारा कच्ची महुआ शराब निर्माण करते पाये जाने से मौके पर 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती 2000 रूपये का एवं शराब बनाने का उपकरण को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) 59 (क) आब०एक्ट का पाये जानें से आरोपी को दिनांक 26.01.2025 के 18.10 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 27.01. 2025 को माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सारंगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया।