छत्तीसगढ़सक्ति

कलेक्टर व खनिज अधिकारी जिला सक्ती के फर्जी हस्ताक्षर करने वाले 03 आरोपी गिरफतार

सक्ती से दीपक यादव की रिपोर्ट

’’ कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी का सील बनवाकर अवैध रूप से फ्लाई एश भराव हेतु फर्जी तरीके से पत्र तैयार कर कलेक्टर व खनिज अधिकारी जिला सक्ती के फर्जी हस्ताक्षर करने वाले 03 आरोपी गिरफतार
’’आरोपीगण -1. राजुकमार कुर्रे पिता प्रभू राम कुर्रे उम्र 43 साल निवासी औरदा थाना खरसिया जिला रायगढ़(छग)
2.लखन डेंजारे पिता अभय राम डेंजारे उम्र 36 साल निवासी ब्लाक काॅलोनी मदनपुर थाना खरसिया जिला रायगढ़(छग) हामु. सिंघरा थाना मालखरौदा जिला सकती(छग)
3.  युवराज बंजारे पिता परसराम बंजारें उम्र 32 साल निवासी सतनामी पारा खरसिया जिला रायगढ़(छग)
’’थाना बाराद्वार- विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 23.01.2025 को आवेदक किशोर कुमार बंजारे पिता श्री सोनुराम बंजारे खनि. अधिकारी जिला सक्ती द्वारा थाना बाराद्वार आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज श्रीमान कलेक्टर महोदय सक्ती को वाॅटसप के माध्यम से कूटरचना करने का मेसेज मिलने पर संदेही राजकुमार कुर्रे पिता श्री स्व. प्रभुराम कुर्रे ग्राम औरदा तह. खरसिया जिला रायगढ को ग्राम पंचायत डूमरपारा तह. बाराद्वार जिला सक्ती स्थित शासकीय भूमि खसरा नं. 2338 रकबा 10.2910 खसरा नं. 2143/1 रकबा 9.1130 एवं खसरा नं. 2340 रकबा 11.4730 मेें अवैध रूप से फ्लाई एश भराव हेतु फर्जी तरीके से पत्र तैयार कर खनि अधिकारी जिला सक्ती के फर्जी हस्ताक्षर किया जाकर अवैध रूप से फ्लाई एश भराव करने की अनुमति जारी की गयी कि रिपोर्ट पर आरोपीगणो के विरूध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। । घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) जी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदर्शन प्राप्त किया गया। प्रकरण के घटना कारित कर फरार आरोपीगणों को त्वरित कार्यवाही/पतासाजी कर श्रीमान कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी का सील बनवाकर अवैध रूप से फ्लाई एश भराव हेतु फर्जी तरीके से पत्र तैयार कर कलेक्टर व खनिज अधिकारी जिला सक्ती के फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपी 1.राजुकमार कुर्रे पिता प्रभू राम कुर्रे उम्र 43 साल निवासी औरदा थाना खरसिया जिला रायगढ़ (छग) 2. लखन डेंजारे पिता अभय राम डेंजारे उम्र 36 साल निवासी ब्लाक काॅलोनी मदनपुर थाना खरसिया जिला रायगढ़ (छग) हामु. सिंघरा थाना मालखरौदा जिला सकती(छग) 3. युवराज बंजारे पिता परसराम बंजारें उम्र 32 साल निवासी सतनामी पारा तेलीकोट थाना खरसिया जिला रायगढ़(छग)  को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध करना कबूल करने से दिनांक 25.01.25 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छ.ग.)
अपराध क्रमांक 20/25 धारा 318(4),338,336(3),238,3(5) बीएनएस ’’ उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरी. अनवर अली , सउनि. नजीर हुसैन, प्रआर. मनीष राजपूत, आर. योगेश राठौर, आर. रामकुमार यादव, आर. योगेश साहू ,आर. मधु लाल सिदार, आर. गौतम तेन्दुलकर, आर. कंचन सिदार का योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button