छत्तीसगढ़जशपुर नगर

शिक्षा से ही समाज का निर्माण उज्जवल हो सकता है खालिद सिद्दीकी,हाजी

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

Advertisements

जिला मुस्लिम समाज की बैठक में शामिल हुए जिले भर के पदाधिकारी,शिक्षा और समाजिक उत्थान पर हुई चर्चा

Advertisements

बुराइयों से दूर रहकर नई पीढ़ी को शिक्षा से जुड़ने की सलाह

जशपुरनगर.किसी भी समाज के लिए शिक्षा कितना महत्वपूर्ण है यह बात सभी समाज समझने लगा है. शिक्षा की महत्ता को बताते हुए सदियों पहले संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने कहा था शिक्षा शेरनी का दूध है, जो जितना पियेगा उतना दहाड़ेगा. शिक्षा की महत्ता को समझते हुए और समाज का लगातार पिछड़ते जाने की वजह पर चिंतन करते हुए नई पीढ़ी को बेटा और बेटी में भेद भाव किए बिना आगे बढ़ाने का निर्णय जिला मुस्लिम कमिटी की विशेष बैठक में लिया गया. रविवार को जिला मुख्यालय जशपुर में अंजुमन इस्लामियां के सामुदायिक भवन में जिलास्तर मुस्लिम कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया. कमिटी में जिला मुस्लिम कमिटी के सदर महबूब अंसारी के साथ ही बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे.

नशा समाज का नाश है
जिला स्तर मुस्लिम कमिटी की बैठक में कमिटी के समन्वयक और कुनकुरी अंजुमन इस्लामियां के सदर हाजी खालिद सिद्दीकी ने कहा समाज के लिए सबसे घातक नशा खोरी है. नई पीढ़ी नशे के गिरफ्त में है. शिक्षा से कोसों दूर. यही वज़ह है कि समाज का शिक्षा का स्तर नीचे गिरता जा रहा है और बुराइयाँ बढ़ती जा रही है. उन्होंने नई पीढ़ी के युवाओं से नशा से दूर रहने की अपील की है.

शिक्षा के लिए सभी बराबर
शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करते हुए जिला मुस्लिम कमिटी के जिलाध्यक्ष सदर महबूब अंसारी ने कहा, शिक्षा के लिए समाज लड़का और लड़की पर फर्क़ नहीं कर रहा है. बेटियां शिक्षा में बेहतर कर रहीं हैं इसलिए उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने की भी बात कही.

ये सभी लोग रहे उपस्थित जिला मुस्लिम कमिटी की बैठक में सदर महबूब अंसारी, सेक्रटरी असलम आजाद,  रुफी खान, खालिद सिद्दीकी कुनकुरी, सेराज राही कुनकुरी,  सैयद जिन्ना केराडीह, सरवर अली रनपुर, एम डी इरफान  कुनकुरी, इब्नउल खान कांसाबेल, वकील फिरोज खान कुनकुरी, ताहिर अली कुनकुरी, नईम खान मनोरा, सरफराज आलम वकील जफिर चिश्ती बगीचा, कलीम खान बसपत्रा, उस्मान कुरैशी बगीचा, सेराज खान सन्ना, मोहम्मद इकराम बगीचा, तनवीर कुरैशी जशपुर, प्यार मोहम्मद जशपुर, फसीउद्दीन खान उर्फ फास्टन चरईडांड़, इफ्तिखार खान उर्फ गुड्डू केराडीह, हदीस अंसारी आस्ता, शेख अरमान कोतबा शामिल रहे.

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button