
रायगढ़ से शिवराज चौहान की रिपोर्ट
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ टीचर्स टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय – रायगढ़ के जिला सहा.संचालक द्वय सुश्री तरशीला एक्का एवं श्रीमती वर्षा शर्मा से सौजन्य मुलाकात कर उनके कर-कमलों से संगठन का कर्मचारी वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन करा नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।

उक्त अवसर पर संगठन के प्रमुख पदाधिकारी क्रमशः श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सहसचिव,बिनेश भगत प्रदेश संगठन सहसचिव,नेतराम साहू जिलाध्यक्ष,श्रीमती गायत्री ठाकुर जिला महिला प्रमुख,नोहर सिंह सिदार जिला सचिव, सच्चिदानंद पुरसेठ जिला महासचिव,संतोष कुमार पटेल ब्लॉक अध्यक्ष-रायगढ़,गुरु चरण भगत ब्लॉक अध्यक्ष तमनार,लक्ष्मी प्रसाद धुर्वे नगर अध्यक्ष रायगढ़,हेतराम पटेल कार्य. अध्यक्ष तमनार,श्रीमती प्रेमा सिदार,श्रीमती सविता सिंह,श्रीमती माधुरी पटनायक,श्रीमती स्मिता मिश्रा,पालू राम सिदार,प्रमोद कुमार निकुंज,परसु राम खड़िया एवं अन्य सक्रिय साथी पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

उकताशय की जानकारी नोहर सिंह सिदार जिला सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी किया है।
बिनेश भगत प्रदेश संगठन सहसचिव छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला -रायगढ़