
शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट
आज दिनांक 15 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्य मंत्री माननीय विष्णु देव साय जी से कुनकुरी विधान सभा संयोजक रामजीत दीवान के नेतृत्व में प्रदेश मितानिन संघ रायपुर छत्तीसगढ़ की कार्यकर्ता सौजन्य मुलाक़ात किए, मुलाक़ात कराने में समाज सेवी अभिनाथ चौहान जी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यकर्ता की ओर से जशपुर जिले से सुशीला टोप्पो बीसी व बलरामपुर जिले से वंदना गुप्ता डीसी सभी कार्यकर्ताओं की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए मौखिक चर्चा किए उनकी मांग रही कि हमें जो क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है उसे नियमित रूप से प्रतिमाह दी जाए व मितानिन कार्यक्रम में शामिल सभी कार्यकर्ताओं की मासिक क्षति पूर्ति राशि में 50% वृद्धि की जाए एवं NHM में शामिल करने की गुजारिश किए।

ज्ञापन सौंपने के लिए पूरे प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता आए हुए थे उनका कहना था कि हम सब लगभग 22 वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं परन्तु आज तक हमें किसी प्रकार की मानदेय भी नहीं मिलता है सिर्फ़ क्षति पूर्ति राशि दी जाती है जोकि वो भी नियमित नहीं मिलती है। अतः श्रीमान महोदय जी आपसे सविनय निवेदन है कि हम कार्यकर्ताओं को क्षतिपूर्ति नियमित राशि दी जाए। ज्ञापन सौंपने के लिए सरगुजा संभाग के सभी जिलों से व बस्तर, रायपुर, बिलासपुर संभाग से भी कार्यकर्ता आए हुए थे।