
दयाशंकर यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
बलरामपुर स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा स्वामी विवेकानंद आदर्श विद्यालय में पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलरामपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों को साझा किया। उन्होंने कहा, “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।” साहू ने बच्चों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और आत्मनिर्भरता है।
वन विभाग के ज्वाला ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा, की “पर्यावरण प्रदूषण मानव जीवन के लिए सबसे बड़ा संकट बनकर उभरा है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर पर्यावरण उपलब्ध कराया जा सके।”
कार्यक्रम में विहिप जिला मंत्री युगल किशोर, सह मंत्री आकाश तिवारी, दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका शकुंतला सिंह, सह संयोजिका कृति गुप्ता, छात्र-छात्राएं, ग्रामवासी और अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।