थाना शारदानगर पुलिस द्वारा, विभिन्न अभियोगो से संबंधित दो वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के थाना शारदानगर पुलिस को बडी सफलता प्राप्त हुई है रोड होल्डर गुंडा एक्ट हिस्ट्रीशीटर सोहेल मंसूरी खनन माफिया काफी दबंग है जिसपर कई चल रहे पुराने मुक़दमा और हिस्ट्रीशीटर भी है। सूत्र बताते हैं की सोहेल मंसूरी पुलिस को रुपया देकर वारंट को दबवा देता था। लेकीन आज कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सोहेल मंसूरी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना शारदानगर पुलिस द्वारा अ0सं0 138/08 धारा 401 भादवि में वारंटी अभियुक्त सुहेल मंसूरी पुत्र रोज अली तथा अ0सं0 392/24 में वारण्टी अभियुक्त अंकित वर्मा पुत्र विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त का विवरण। सुहेल मंसूरी पुत्र रोज अली निवासी ग्राम बड़ागांव थाना शारदानगर जनपद खीरी और अंकित वर्मा पुत्र विनोद वर्मा निवासी ग्राम बढईडीह थाना शारदानगर जनपद खीरी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 राजकुमार भारती थाना शारदानगर जनपद खीरी। उ0नि0 ऋषिराज पाण्डेय थाना शारदानगर जनपद खीरी। का0 अरूण कुमार थाना शारदानगर जनपद खीरी।