
प्रवीण थॉमस की रिपोर्ट
बिलाईगढ़। हरदी स्कूल से देवरहा के रास्ते धनगांव पुल तक पक्की सड़क निर्माण करवाएं जाने के मांग को लेकर देवरहा के ग्रामीण पिछले लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं।
समाजिक कार्यकर्ता मनहरण एवं कृष्णा चन्द्रा ने कहा
पिछले दिनों जिला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़, PWD विभाग भटगांव,बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरें को ज्ञापन दिया गया था,PWD विभाग भटगांव एवं बिलाईगढ़ विधायक ने अपना जिम्मेदारी निभाते हुए छत्तीसगढ़ शासन को 2025-26 के बजट में जोड़ने के लिए शासन को लेटर भेज दिया है।

ग्रामीणो ने राज्य सरकार एवं PWD मंत्री से निवेदन किया कि देवरहा के सड़क को मार्च में होने वाले बजट में जोड़ने एवं सड़क निर्माण करवाने कि मांग कि, कियू कि कच्ची सड़क होने के कारण ग्रामीणो को आने जाने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर एवं गर्भवर्ती महिला को डिलीवरी के समय हॉस्पिटल ले जाने में भी एम्बुलेंस सेवा भी नहीं मिला पाता है,स्कूली बच्चों को एवं शिक्षको को भी स्कूल जाने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है।
SDM बिलाईगढ़ के सरकारी दौरे पर होने के कारण ग्रामीण 8/1/2025 को दुबारा मुलाकात करने पहुंचेंगे

पिछले लम्बे समय से देवरहा के सड़क, स्कूल एवं अन्य स्समयाओ को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के द्वारा लगातार उठाया जा रहा है इसके लिए मिडिया साथियों का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर विजय चंद्रा, सरोज चंद्रा, दिलीप चंद्रा , परमेश्वर चंद्रा,ओमप्रकाश, पप्पू चंद्रा, घनश्याम,जगन नाथ,उतरा, धनेश्वर, रूपेश,हरीश, भुपेंन्द्र चंद्रा, उपस्थित थे।