अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीशा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई
अप0क्रं0- 06/2025 धारा- 34(2)59(क) आबकारी एक्ट में दिनांक- 03.01.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ग्राम खैरहा में अपने घर के सामने भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के के घटना स्थल ग्राम खैराहा संदेही घर के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जहां एक व्यक्ति मिला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम ईश्वर जांगड़े पिता गंगाराम जांगड़े उम्र 34 वर्ष निवासी खैरहा थाना सारंगढ़ का निवासी होना बताया जिसके कब्जे में एक लाल रंग के 25 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बाल्टी में भरा करीबन 20 लीटर एवं हरा सफेद रंग के 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टीक बाल्टी में भरा 20 लीटर जुमला 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 8,000 रू0 को जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्र0आर0-19 धनेश्वर उरांव, आरक्षक ओमचंद साहू, सुरेन्द्र पटेल, भुनेश्वर चंद्रा, विक्रम सिंह सिदार, चन्द्रशेखर सोनवानी, गोपी सिदार, योगेश कुर्रे, शकुंतला जायसवाल की प्रमुख भूमिका रही।