उत्तर प्रदेशकानपुर

कोआपरेटिव इस्टेट सभागार में अधिकारियों एवं उद्यमियों की महत्वपूर्ण संगोष्ठी सम्पन्न हुई।

कानपुर से स्वप्निल तिवारी की रिपोर्ट

Advertisements

कोआपरेटिव इस्टेट सभागार में केस्को के प्रवन्ध निदेशक एवं उनके अधिकारियों के साथ उद्यमियों की एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी सम्पन्न हुई,जिसमें केस्को के प्रवन्ध निदेशक  सैमुअल पाल एन. एवं निदेशक राकेश वाष्र्णेय उद्यमी उपभोक्ताओं की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं को सुना और समझा। इस सम्बन्ध में उन्होने अपने साथ आये हुए केस्को के अधिकारियों से भी जानकारी प्राप्त की और उनको उद्यमियों के साथ सकारात्मकता के साथ समस्याओं के निराकरण किये जाने का निर्देश भी दिया।

Advertisements

सर्वप्रथम चेयरमैन विजय कपूर व उद्यमियों ने प्रबन्ध निदेशक सैमुअल पॉल एन व निदेशक राकेश वाष्र्णेय को अंगवस्त्र पहनाकर एवं स्मृति-चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया। प्रवन्ध निदेशक केस्को ने बदली हुई व्यवस्थाओं के साथ नये नियमों की जानकारियों दी और उन्होने प्रत्येक कार्य के लिये नियुक्त किये गये अधिकारियों की जानकारी भी उद्यमियों से साझा की और उद्यमियों से उनकी समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण के लिये चर्चा की और सामंजस्य बनाकर उपभोक्ताओं को होने वाली समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।

वही चेयरमैन विजय कपूर ने अपने सम्बोधन में उद्यमियों द्वारा वर्णित अनेकों समस्याओं के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से ही विद्युत का सबसे अधिक रेवेन्यू प्राप्त होता है और ऐसे में उद्यमियों को होने वाली परेशानियों और नुकसान के कारण अगर उद्योग बन्द होते हैं तो इससे प्रदेश और देश के आर्थिक विकास की गति को चोट पहुंचेगी।

उन्होने केस्को प्रवन्ध निदेशक का आभार प्रकट करते हुए,उनसे उद्यमियों की समस्याओं को सुनने के लिये अपना बहुमूल्य समय निकालने के लिये धन्यवाद दिया। इस संगोष्ठी में प्रमुख रूप से उद्यमी बलराम नरूला,सुरेश पुरी,प्रवीन पुरी,हरीश ईसरानी,दिनेश कुशवाहा,आर.पी. सिंह,अरूण जैन,नरेश पंजाबी,पम्मी खन्ना, प्रवीन विज,अनूप कुशवाहा, भीमसेन,अर्पित अवस्थी,अशोक जुनेजा,अवधपाल सिंह,सुभाष सिंह,गुरविन्दर सिंह,एन.के. गुप्ता,मनोज अग्रवाल,मनोज सक्सेना,मनोज वोहरा,संदीप मल्होत्रा,सुभाष सिंह,केस्को से श्रीकान्त सिंह रंगीला,अंकित कुमार,प्रवेश कुमार,अरूण कुमार,सुशील कुमार,सुनील कुमार,बागीश कुमार,विवेक रॉस, मनीष निषाद,मिथलेश यादव, मदन लाल,पी.के. सिंह,सुमन्त कुमार,सतपाल सिंह सहित बहुत से उद्यमीगण मौजूद रहे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button