छाया महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं NSS शिविर के बौद्धिक परिचर्चा में शामिल हुए …

लक्ष्मी नारायण लहरे की रिपोर्ट
कोसीर। शहीद नंदकुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ से संबंध स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सारंगढ़ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर के संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम अंडोला के पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित हो रही है ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वागत में ग्राम
अंडोला के ग्राम वासियो ने अपने-अपने घरों के सामने में रंगोली बनाकर एवं कलश के साथ दीप प्रज्वलित कर स्वागत किया गया । स्वयं सेवको द्वारा रैली निकाल कर भ्रमण किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अच्छे संदेश देने वाले रंगोली प्रतिभागियो को पुरस्कार प्रदान किया गया । प्रथम पुरस्कार कु. भुनेश्वरी बरेठ 701 रुपए, द्वितीय पुरस्कार कु. अनिता वैष्णव 501 रुपये, तृतीय पुरस्कार कु. विद्या वैष्णव 301 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किए । पुरस्कार वितरण में सरपंच श्रीमति संतोषी भारती कोसीर थाने के पुलिस एवं पंच लोग उपस्थित हुए । राष्ट्रीय सेवा योजना के छठवां दिवस के बौद्धिक परिचर्चा में अंडोला के छाया महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित हुए समूह के सदस्यो द्वारा छ.ग. शासन के विविध योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिसमें पापड़ बनाने, साबुन बनाने, सर्फ बनाने के नियम भी बताए गए । शक्रिय महिला के द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया । आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती जागेश्वरी बंजारे छ.ग. शासन से मिलने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी । बौद्धिक परिचर्चा के दौरान राजकुमार जांगड़े कार्यक्रम अधिकारी स्वामी आत्मानंद सारंगढ़ द्वारा करियर मार्ग दर्शन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी विशेषर खरे द्वारा किया गया ।