पिकीमाल में आयोजित एनएसएस कैम्प में स्कूली छात्र-छात्राओं को सरिया पुलिस द्वारा दी गई सायबर क्राईम एवं नवीन कानुन की जानकारी…

थाना प्रभारी सरिया सहायक उप निरीक्षक टीकाराम खटकर के नेतृत्व में थाना सरिया स्टॉफ द्वारा दिनांक 28.11.2024 को ग्राम पिकीमाल में आयोजित एनएसएस कैम्प में शासकीय बालक एवं कन्या हायर सेकेण्डरी स्कुल सरिया के लगभग 150 छात्र-छात्राओं, स्कुल स्टॉफ, ग्रामाणों तथा महिला स्व-सहायता समुहों को साईबर जागरूकता अभियान एवं नवीन कानुन की जानकारी के तहत साईबर अपराधियों द्वारा किस तरीके से लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाया जाता है के संबंध में जानकारी दिया गया। इस कड़ी में सभी छात्र-छात्राओं को फेसबुक हैकिंग बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड वाट्सएप है

किंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप इत्यादि इंटरनेट मीडिया साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में छात्रों से जागरूक रहने के लिए कहा। सिम कार्ड के माध्यम से एटीएम कार्ड बदलकर डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बायोमेट्रिक क्यू आर कोड स्कैन, इंटरनेट मीडिया पर अनजान व्यक्ति से दोस्ती, फर्जी कॉल, अनजान वाट्सएप वीडियो कॉल, आनलाइन लोन देने वाले ऐप इंटरनेट मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से, गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने बारे व यूपीआई संबंधित फ्रॉड के प्रति भी छात्रों को जागरूक किया गया। उन्हें ठगी होने एवं अन्य साईबर ठगी का शिकार होने पर अपने नजदीकी थाना से संपर्क करने 1930 साईबर ठगी हेल्पलाईन नंबर में शिकायत दर्ज करने हेतु जानकारी दिया गया। साथ हीं उन्हें नवीन कानुन, महिला संबंधी अपराध, लैंगिक अपराध एवं यातायात नियमों के साथ-साथ गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।