Blog
पुलिस ने दो नफर अभियुक्तों को नौ अदद चोरी की मोटर साईकिलों के साथ गिरफ्तार किया

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के थाना फूलबेहड़ पुलिस व एसओजी टीम को मिली बडी सफलता नौ अदद चोरी की मोटर साईकिलों के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी जनपद खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धौरहरा के कुशल मार्गदर्शन में थाना फूलबेहड़ व एसओजी टीम द्वारा बह्दग्राम पिपरा गूम गन्ने के खेत से दो नफर अभियुक्तों को चोरी की गई भिन्न भिन्न प्रकार की नौ मोटर साईकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 533/2024 धारा 317(2)/317(4) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत करते हुए। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण। कुतबुद्दीन पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम काजीपुर थाना ईसानगर जनपद खीरी। मो0 जैद पुत्र मो0 अबरार निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना ईसानगर जनपद खीरी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम। निरीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम। उ0नि0 पवन प्रताप सिंह, थाना फूलबेहड़ खीरी। उ0नि0 अशोक कुमार यादव, थाना फूलबेहड़ खीरी। हे0का0 धनन्जय मौर्य, थाना फूलबेहड़ खीरी। का0 मोनू, थाना फूलबेहड़ खीरी। का0 मनजीत सिंह, थाना फूलबेहड़ खीरी। क0आ0 शरद शुक्ला सर्विलांस टीम। का0 श्री ओम स्वाट टीम। का0 मेहताब आलम सर्विलास टीम। का0 गोल्डन स्वाट टीम। का0 सिकन्दर, स्वाट टीम। हे0का0 चा0 संजय सिंह।
Advertisements