सारंगढ़। भगवान सहस्त्रबाहु जयंती एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। यह त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है,भगवान सहस्त्रबाहु हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण देवता हैं, जिन्हें सहस्रार्जुन या कार्तवीर्य अर्जुन के नाम से भी जाना जाता है। उनका जन्म कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था। भगवान सहस्त्रबाहु को उनके हजार भुजाओं के कारण इस नाम से जाना जाता है। भगवान सहस्त्रबाहु की कथा महाभारत,वेदों पुराणों में है । भगवान सहस्त्र बाहु जयंती को जायसवाल समाज ने धूमधाम से मनाया । जिसमें सहस्त्रबाहु की पूजा – अर्चना हवन और यज्ञ भगवान सहस्त्रबाहु की कथा का पाठ परशुराम की पूजा अर्चना व नगर में शोभायात्रा निकाली । भगवान सहस्त्र बाहु जयंती न्याय, धर्म और शक्ति का प्रतीक है।
सारंगढ कलार समाज ने सहस्त्रबाहु जयंती के दौरान सारंगढ सहित आसपास के गांव से भी समाज के लोग बड़ी संख्या में जुटे। कार्यक्रम का शुभारंभ यादव धर्मशाला से रैली निकाली गई। रैली जय स्तंभ चौक होते हुए नंदा चौक,तहसील कार्यालय चौक के सामने नगर से होते हुए भारत माता चौक बस स्टैंड, रानी लक्ष्मीबाई परिसर के आगे से अग्रसेन चौक में प्रदेशाध्यक्ष विजय जायसवाल, महासभा अध्यक्ष सरोज डनसेना एवं परिक्षेत्र अध्यक्ष डॉ हरिहर जायसवाल ,उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल के द्वारा भगवान श्री अग्रसेन जी का माल्या र्पण किया,अग्रसेन भवन, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के आगे यादव भवन तक शोभा यात्रा पहुंची। इसके बाद में विविध कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि के रूप में विजय जायसवाल प्रदेशाध्यक्ष , डमरूधर प्रदेश कोषाध्यक्ष, छग कलार महासभा अध्यक्ष सरोज डनसेना, डोल कुमार,आईटी सेल कलार समाज प्रवीण जायसवाल रहे। अध्यक्षता डॉ हरिहर जायसवाल, उपाध्यक्ष संतोष जायसवाल द्वारा किया गया। इस दौरान उपस्थित समाज के समस्त पदाधिकारी, युवा,बुजुर्गों व प्रतिभावान विद्यार्थियों का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम मे उपस्थित मधु जायसवाल, दाताराम , मणिशंकर, संतोष , अमित , बहादुर,टिकेश्वर, हरि ,फूल कुमार, घासीराम,निलेश , संजय, श्याम लाल, साहिल, अयोध्या उपस्थित रहे।
Back to top button