छत्तीसगढ़

कुख्यात अन्तर्राज्यीय गौ-तस्कर मो. याकुब अंसारी निवासी सिसई (झारखंड) जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा।

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

⏺️ मो. याकुब अंसारी अपने सहयोगियों की सहायता से छत्त्सीसगढ़ से झारखंड, पश्चिम बंगाल तक गौ-तस्करी कराता था,
⏺️ पिछले दिनों लोदाम पुलिस ने इसका 08 नग गौ-वंश एवं तस्करी में प्रयुक्त पीकअप वाहन क्र. JH 01 FQ 3817 को जप्त किया था,
⏺️ प्रकरण के अन्य फरार आरोपी वाहन मालिक एवं तस्करी करने वाले कुल 03 आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी जारी,
⏺️ इसके पूर्व भी इसका 11-11 नग कुल 22 नग गौ-वंश को चौकी दोकड़ा एवं थाना लोदाम द्वारा जप्त किया जा चुका है,
⏺️ थाना लोदाम में इसके विरूद्ध छ.ग.कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध,

नाम आरोपी:- मो. याकुब अंसारी उम्र 25 साल निवासी आजाद बस्ती थाना सिसई जिला गुमला (झारखंड)।

पिछले दिनों लोदाम थाना ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम भलमंडा के पास घेराबंदी कर चलती वाहन के पहिये को पंचर कर पीकअप वाहन क्र.जे.एच. 01 एफ.क्यू 3817 से कुल 08 नग गौ-वंश जप्त कर अज्ञात फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।
विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि उक्त प्रकरण का पशु तस्कर मो. याकुब अंसारी भलमंडा क्षेत्र में घूम रहा है, इस सूचना पर लोदाम थाना द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ में पशु तस्कर मो. याकुब अंसारी ने पुलिस को बताया कि यह लकड़ी फर्नीचर बनाने का काम करता है तथा साथ में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के ग्रामों से मवेशियों की खरीदी कर लोहरदगा, रांची एवं पश्चिम बंगाल में वध करने के लिये सप्लाई करता है। विगत दिनों लोदाम थाना द्वारा कार्यवाही कर एक पीकअप से इसके 08 नग मवेशी को जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा जप्त किया गया पीकअप वाहन क्र.जे.एच. 01 एफ.क्यू 3817 का मालिक दूसरा व्यक्ति है एवं पीकअप में बैठे मवेशी तस्करी करने वाले 02 व्यक्ति भलमंडा के पास वाहन को छोड़कर भाग गये।
इसके अतिरिक्त दिनांक 12.09.2024 को पीकअप क्र. जे.एच. 01 ई.एक्स. 7159 में भी कुल 11 नग गौ-वंश की तस्करी करते चैकी दोकड़ा थाना कांसाबेल द्वारा जप्त किया गया था, उक्त सभी गौ-वंश का मालिक मो. याकुब अंसारी है।
दिनांक 03.08.2024 एवं 04.08.2024 की दरम्यानि रात्रि में ग्राम साईंटांगरटोली के पास से पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 02 ए.एस. 5243 से इसका 11 नग गौ-वंश को जप्त किया गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे, प्र.आर. रत्नेष यदु, प्र.आर. 371 वितिन राम, आर. 538 सुभाष साय पैंकरा, आर. मोरिस किस्पोट्टा का योगदान रहा है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button