Advertisements
Advertisements
Blog

लखीमपुर महोत्सव : पच्चीस नवंबर को बी प्राक के गीतों से सजेगी सुरमई शाम, बांधेंगे समां

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। पच्चीस नवंबर से शुरू हो रहे लखीमपुर महोत्सव की शाम कई सितारों, कलाकारों से सजेगी। वैश्विक पहचान बनाने लोकप्रिय पंजाबी सिंगर, कंपोजर व म्यूजिक डायरेक्टर बी प्राक पच्चीस नवंबर को लखीमपुर शहर के जीआईसी ग्राउंड में आयोजित लखीमपुर उत्सव में अपनी प्रस्तुति से महोत्सव की समां बांधेंगे। इस महोत्सव का शुभारंभ पच्चीस नवंबर की सुबह प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह दुधवा नेशनल पार्क में करेंगे। शाम को जीआईसी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम की भी उद्घाटन करेंगे। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के प्रयास और पहल पर आयोजित लखीमपुर महोत्सव में शिक्षा, साहित्य, कला, संस्कृति, इनोवेशन समेत कई कार्यक्रमो का आगाज होगा। जिला प्रशासन व जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जिले में पच्चीस से अठाईस नवंबर के मध्य क्रमशः दुधवा, लखीमपुर, कोटवारा, गोला, मेढक मंदिर ओयल में प्रस्तावित ‘लखीमपुर महोत्सव’ 2024 को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। महोत्सव के पहले दिन की शाम को बॉलीवुड के फेमस सिंगर बी प्राक अपने सुरों का जलवा बिखेर कर और महफिल सजाएंगे। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि ‘बॉलीवुड के फेमस सिंगर के लाइव म्यूजिक बैंड देखने के लिए इस बार महोत्सव में बेहद अधिक भीड़ होने की संभावना है। इसे देखते हुए सभी इंतजाम पूरे किए जा चुके हैं। आम पब्लिक के लिए एंट्री पूरी तरह फ्री होगी। पच्चीस नवम्बर : दुधवा राष्ट्रीय उद्यान : प्रकृति एवं परमात्मा की भूमि : दुधवा पार्क, पलिया प्रातः11 बजे। पच्चीस नवम्बर : लखीमपुर उत्सव : रंग, तरंग, मनोरंजन मंच : राजकीय इण्टर कालेज ग्राउण्ड, सायं पांच बजे। 26 नवम्बर : कोटवारा ग्राम : लोक कला का संगम : ग्राम कोटवारा, गोला सायं पांच बजे। 27 नवम्बर : छोटी काशी : आध्यात्मिक शांति का केंद्र : राजेन्द्र गिरि स्टेडियम, गोला सायं पांच बजे। 28 नवम्बर : मेंढक मन्दिर : हमारी विरासत : मेंढक मन्दिर परिसर, ओयल सायं पांच बजे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button