Blog

चंदन ट्रेडिंग सरिया एवं महिमा ट्रेडर्स भठली से 120 क्विंटल अवैध धान जप्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखण्ड में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन एवं एसडीएम प्रखर चंद्राकर के मार्गदर्शन में कृषि उपज मंडी बरमकेला अलर्ट मोड पर है।

Advertisements

मंडी बोर्ड जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मंडी सचिव चेतन कुमार जायसवाल एवं मंडी उपनिरीक्षक जे.पी.नंदे द्वारा अवैध रुप से भंडारे व्यापारी से दो कोचियों के गोदाम में अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए 162 कट्टा धान 64.80 क्विंटल लगभग चंदन ट्रेडिंग कंपनी सरिया एवं महिमा ट्रेडर्स भठली द्वारा धान 140 कट्टा 56 क्विंटल लगभग धान को जब्त किया है।

Advertisements

साथ ही साथ 19 नवंबर को वाहन क्रमांक सी जी 13 ए एन 6523 में धान 150 कट्टा लगभग 60 क्विंटल मनोज अग्रवाल हट्टापाली द्वारा सोहेला ओडिशा से परिवहन कर लाया जा रहा था जिसे मंडी अधिनियम के तहत जप्त कर थाना डोंगरीपाली को सुपुर्द किया गया हैं, जिसे मंडी अधिनियम के तहत जप्ती प्रकरण बनाया गया है। वैध दस्तावेज के संग्रहित जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। धान की अवैध व्यापार को अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button