छत्तीसगढ़
युवक की मिली लाश हत्या या आत्महत्या,अभी अनबुझ पहेली

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
कोतेबीरा में नदी किनारे मिली युवक की लाश,युवक की दहीने हाथ की कलाई में लिखे I love you
Advertisements
Advertisements
कोतेबीरा धाम नदी के किनारे एक करीब 35 से 40 वर्षीय युवक का शव मिला है । शव की अभी तक शिनाख्ती नहीं हो पाई है,तपकरा थाना से जानकारी के अनुसार युवक के दहीने हाथ की कलाई में I love you लिखा हुआ हैं , वही सोमवार रात को करीब 8 बजे तक शव की शिनाख्ती नहीं हो पाई है, अगर किसी को युवक के बारे में जानकारी हो तो तपकरा थाना में सुचित करें, वही सोशल मीडिया के जरिये शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है,हांलाकि तपकरा पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है।अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
Advertisements