छत्तीसगढ़
कुनकुरी फ्रीस्टाइल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन कुनकुरी नगर पंचायत के छठ घाट में किया गया।

शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
कार्यक्रम का संचालन दीपक हेडा एवं नीरज गुप्ता ने कियाl सर्वप्रथम सरस्वती माता की चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गयाl इसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय प्रसाद गुप्ता रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव एवं संरक्षक भरत सिंह जिला महामंत्री भाजपा, विशिष्ट अतिथि बृजलाल राणा, विनीत कुमार जिंदल,राजकुमार गुप्ता विकास जिंदल,उमेश जिंदल, तरुण यादव, अमित घनश्याम दास अग्रवाल, ,प्रकाश मिश्रा, अलाउद्दीन राही दीपक वर्मा, मुरारी गुप्ता,गोलू खान, दीपक शर्मा, राजकुमार गुप्ता , राजेंद्र गुप्ता, राजेश ताम्रकार के मुख्य अतिथिय में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन कुनकुरी नगर पंचायत में किया गया।
Advertisements
जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों एवं नगर वासियों ने भाग लिया l प्रथम विजेता को 11000 एवं द्वितीय विजेता को ₹5000 का नगर पुरस्कार समिति के द्वारा प्रदान किया गया l प्रथम विजेता अमरनाथ रहे, जिन्होंने 3 मिनट 14 सेकंड में पहले विजेता बनेl वही तीन मिनट 13 सेकंड में परमेश्वर दास दूसरे स्थान पर रहे l तीसरा स्थान पर पर अर्पित तिग्गा रहेl कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर वासियों ने भाग लिया और पहली बार कुनकुरी में हुई इस तैराकी प्रतियोगिता की सभी ने सराहना की l कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा शक्ति सामाजिक संगठन के गौतम गुप्ता,शिव गुप्ता,हंसराज राव, आशीष बंग,आलोक यादव,कृष्ण यादव का विशेष सहयोग रहाl इस प्रतियोगिता को करने का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने उद्देश्य के साथ आयोजित किया गया थाl
Advertisements