
शैलेंद्र कुमार सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ
Advertisements
आज दोपहर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बगिया स्थित आवास पर भारतीय गुरुकुल परिवार की एक टीम ने उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय (वरिष्ठ समाजसेवी ,जशपुर,छत्तीसगढ़) से मुलाकात कर उन्हें गुरुकुल के उद्घाटन हेतु आमंत्रित किया,जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया ! मुख्यमंत्री साय को अगले वर्ष होने वाले वृहद प्रकृति संस्कृति यज्ञ के लिए आमंत्रित किया गया है! टीम ने उपहार के रूप में उन्हें आचार्य चाणक्य का मोटिवेशनल डीवीडी भी भेंट किया ! टीम में संन्यासी प्रभात महाराज , राकेश साहू, पारस साहू ,श्लोक कुमार आदि शामिल थे !
Advertisements
Advertisements