Blog

*मसनिया मंडल में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी उत्सव, पारंपरिक रीति से हुई शस्त्र पूजा*

Ad

Advertisements

जिला -सक्ती – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मसनिया मंडल द्वारा रविवार को विजयदशमी उत्सव का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं प्रार्थना से की गई तत्पश्चात शास्त्रों की पूजा की गई।

Advertisements

इस अवसर पर मुख्य वक्ता जिला प्रचारक सक्ती  विनोद चंद्रवंशी ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बलभद्र शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में  खंड कार्यवाह श्री गौरी शंकर राठौर की उपस्थिति रही।

शौर्य एवं वीरता के प्रतीक विजयदशमी के इस पावन पर्व को हर वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा विजयदशमी के पश्चात सभी मंडलों में अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा यह कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों के द्वारा नगर भ्रमण भी किया जाता है तथा शास्त्रों की पूजा की जाती है।

Advertisements

विजयदशमी का यह पर्व हम सभी देश वासियों के मन में राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी और उसकी रक्षा के प्रति जागृत करता है। विजयादशमी के दिन ही भगवान श्री राम जी ने दुष्ट दुराचारी रावण का वध करके असत्य पर सत्य की विजय कर संसार के लोगों का उद्धार किया था। इस दिन को आज भी पूरे भारत भर में विजयादशमी उत्सव के रूप में मनाते आ रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य समाज में एकता, सेवा और संस्कृति के संरक्षण के प्रतीक हैं। इस कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। समापन संघ प्रार्थना के साथ हुआ, जिसके पश्चात सभी ने परस्पर विजयादशमी की शुभकामनाएँ  दी !

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button