Blog

ढखेरवा गांव से गायब हुए प्रेमी युगल, अंतिम संस्कार के बाद आया नया मोड़

Advertisements

Advertisements

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी

Advertisements

28/जून शुक्रवार शारदा नहर से अज्ञात महिला का शव मिलने पर ढखेरवा गांव निवासी भरत भार्गव ने अपनी पुत्री होने का किया था दावा

पोस्टमार्टम कराने के बाद आनन फानन करदिया था अंतिम संस्कार अब ले लिया नया मोङ

सनसनी खेज

ढखेरवा करीब एक सप्ताह पूर्व से अधिक ढकेरवा गांव से गायब हुए प्रेमी युगल के युवक का दूसरे दिन शव और युवती का दुपट्टा घाघरा नदी से बरामद हुआ था। बतादें शुक्रवार दोपहर ढखेरवा में शारदा नहर से क्षत- विक्षत अज्ञात महिला कर शव बरामद हुआ था। जिसको बीती 19 जून को ढखेरवा गांव से गायब हुए प्रेमी युगल में से भारत भार्गव ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री पूजा भार्गव के रूप में पहचान की थी जिसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा के आनन फानन अंतिम संस्कार कर दिया गया था अंतिम संस्कार करने के बाद अज्ञात शव प्रकरण ने एक नया मोड़ ले लिया है सूत्रों अनुसार जो शव शुक्रवार को शारदा नहर से बरामद हुआ था उसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष थी वहीं ढकेरवा गांव निवासी भारत भार्गव की पुत्री की उम्र 18 वर्ष थी वहीं गायब हुई युवती के परिजनों का बयान था की युति जब,घर से गायब हुई थी
इतनी भी क्या जल्दी थी अंतिम संस्कार करने की किस निशान देही पर की थी शव की पहचान

तो वह सलवार सूट में घर से निकली थी जिस महिला का शव नहर से बरामद हुआ था वो साड़ी और पेटीकोट में लिपटी हुई थी वही शव के हाथ में चूड़ी और पैर में बिछिया भी थी। अब उसी शव को फूलमती पत्नी गया प्रसाद निवासी सुखखनपुरवा ने शव का फोटो देखकर कपड़ों से पहचान करके अपनी पुत्री मीरा देवी पत्नी प्यारे लाल निवासी गाजिया पुर होने का दावा करते हुऐ ढखेरवा निवासी भारत भार्गव आदि पर पुलिस को गुमराह कर के अपनी पुत्री बता कर शव का दाह संस्कार करने का आरोप लगाते हुए थाना पढुआ में लिखित तहरीर देकर अपनी पुत्री की अस्थियां दिलवाने की गुहार लगाई है।

आपको बता दें जिस युवक के साथ युवती फरार हुई थी, उस युवक का शव युवती का दुपट्टा दूसरे दिन जनपद बहराइच के थाना सुजौली अंतर्गत घाघरा नदी से बरामद हो गया था, लेकिन युवती लापता थी। जिसको लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी। शुक्रवार दोपहर अज्ञात महिला का शव ढखेरवा में शारदा नहर से बरामद हुवा था जिसके के शव से एक हाथ और एक पैर गायब था।

हालांकि ढखेरवा निवासी युवती के परिजनों ने किस निशान देही पर अपनी पुत्री की पहचान की थी ये तो पता नहीं क्योंकि शव की पहचान करना बड़ा ही मुश्किल था केवल कपड़ों से ही पहचान की जा सकती थी वह भी कपड़े साड़ी और पेटीकोट में थी जबकि युति का दुपट्टा घाघरा नदी से पहले ही बरामद हो चुका था और युवती के कपड़े सलवार सूट में थे, किंतु बरामद शव को लेकर ढखेरवा गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार अभी भी गर्म है। सूत्रों की माने तो युवती जिस वक्त घर से फरार हुई थी, वह सलवार सूट में थी।

पेटिकोट, चूड़ी बिछिया, एक हाथ एक पर ना होना अपने आपमें ही एक बहुत बड़ा सवाल

और जो शव बरामद हुआ है, वह साड़ी और पेटीकोट के साथ ही उसके हाथों में चूड़ियां थीं। इसलिए प्रेम-प्रसंग में घर से फरार हुई युवती के शव को लेकर लोग तरह- तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। चैकी इंचार्ज रविंद्र सोनकर ने बताया था कि शारदा नहर से बरामद शव की ढखेरवा गांव से गायब हुईं युवती के परिजनों ने अपनी पुत्री होने की पहचान की है। जिसके आधार शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई की गई।


अब एक बहुत बड़ी जांच का विषय है अब देखना यह है क्या पुलिस गहनता से जांच करती है या मामले को किसी बड़े दबाव में रफा दफा कर देती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button