Advertisement Carousel
राज्य

यमुनानगर में सनसनी: कड़ाके की ठंड में टेंट में रही काजल, फिर हथौड़े से किया हमला

Ad

यमुनानगर 
यमुनानगर जिले के साढोरा कस्बे के गांव महमदपुर में 10 दिन से ससुराल के सामने महिला अपने ही ससुराल के लोगों के खिलाफ धरने पर टेंट लगाकर बैठ गई। जब ससुराल के लोगों ने उसे गंभीरता से नहीं लिया तो महिला ससुराल के घर का गेट फांदकर अंदर घुस गई और उसने हथौड़े से गेट का ताला तोड़ दिया। उसके बाद घर के अंदर में लगे मेंन दरवाजे का लॉक भी तहस-नहस कर दिया। 

Advertisements

दरअसल काजल नाम की महिला 10 दिन से कड़ाके की ठंड के बीच ससुराल के घर के आगे टेंट लगाकर बैठी थी। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह मजबूरन घर का गेट का ताला तोड़कर अंदर चली गई। काजल की शादी साल 2018 में अमित नाम के युवक से हुई थी जो फिलहाल इंडियन आर्मी में है। शादी के 20 दिन बाद काजल की अचानक तबीयत बिगड़ गई और डॉक्टर ने उसे टीबी की शिकायत बताई। अमित की छुट्टी खत्म होते ही वह ड्यूटी पर लौटा तो ससुराल के लोगों ने उसे अपने मायके भेज दिया। जब काजल स्वस्थ हुई तो ससुराल पक्ष उसे अपने घर लाने में आनाकानी करने लगे।

Advertisements

कुछ दिन बाद काजल के घर पर उसके ही पति अमित ने तलाक का नोटिस भिजवा दिया, लेकिन काजल तलाक नहीं लेना चाहती थी। इसे लेकर कई बार पंचायतें भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जब काजल को ससुराल में घर में अंदर घुसने नहीं दिया तो वह घर के आगे ही टेंट लगाकर  धरने पर बैठ गई। उसके इस संघर्ष में ग्रामीणों ने भी पूरा सहयोग दिया और कुछ सामाजिक लोग भी उसकी मदद के लिए आगे आए। धरने के दसवें दिन सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हुए और उनकी मौजूदगी में काजल ससुराल के घर का गेट फांदकर अंदर चली गई और गेट तोड़कर वह अंदर बैठ गई। ऐसे में आप सोचिए एक महिला जिसे इतनी बड़ी बीमारी डॉक्टर ने बताई है तो दूसरी तरफ पति ने उससे नाता तोड़ने के लिए तलाक का नोटिस भेज दिया।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button