firstchhattisgarhnews

Advertisements

संस्था के अध्यक्ष शहरोज़ आलम, के कुशल नेतृत्व से लहरपुर पब्लिक स्कूल पहुंच रहा बुलंदियों पर

ParasRam Satyam
3 Min Read
Advertisements

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी। समयबद्ध तरीके से की गई तैयारी मेहनत लगन और परिश्रम ही सफलता की कुंजी है उक्त विचार शिक्षाविद अरुणेश मिश्र ने लहरपुर पब्लिक स्कूल में तहसील स्तरीय मेधावी छात्र सम्मान समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगरपालिका परिषद के चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने बताया मेरा पूरा प्रयास रहेगा मेधावी छात्रों की पढ़ाई में किसी भी तरह की कोई जरूरत होती है तो मैं सदैव उनके साथ हूं मुख्य रूप से कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद हसीन अंसारी ने बताया यह मेरे शहर लहरपुर का सौभाग्य है की टॉप दस में लहरपुर सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र अभिषेक शामिल हुआ है तथा टॉप बीस में लहरपुर के तीन छात्र शामिल है कार्यक्रम में तहसील लहरपुर के 63 मेधावी छात्रों को यूनिवर्सल पब्लिक ऐजू वेलफेयर समिति के अध्यक्ष शहरोज़ आलम द्वारा प्रमाण पत्र मेडल शील्ड देकर सम्मानित किया गया संस्था ने मेधावी छात्र एवं छात्राओं के माता-पिता को तथा गुरुजनों को शाल पहनकर तथा बुके देकर भी सम्मानित किया कार्यक्रम में आए हुए सभी छात्रों छात्रों को केपी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी के डायरेक्टर अनूप सरवैया तथा विशाखा मंगलानी वाशु तिवारी आफताब आलम की तरफ से मोमेंटो डायरी व कैलेंडर देकर भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष शहरोज़ आलम, Let’s Grow Academy Laherpur  की संस्थापक अमरीन खान विभूपुरी आशीष महरोत्रा प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर अनुराग मिश्र तथा आचार्य छोटेलाल  तथा सभासद डा आफताब अहमद सोनू मास्टर इब्राहिम वकील किंग इरशाद अहमद मिंटू समीर राईनी आशीष पांडे सफीक कुरैशी पूर्व सभासद मुशीर अहमद सभासद रहमत अली सभासद शोएब अहमद भैय्या सभासद आफताब अहमद मास्टर इब्राहिम समेत सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे सम्मान पाने वाले छात्र एवं छात्राओं के नाम हाई स्कूल में सम्मानित छात्र अभिषेक कुमार अलवीरा इरशाद हमजा लईक सोमवीर आयुषी तिवारी उत्कर्ष मिश्रा अरमान बैग शैलेंद्र कुमार वैभव द्विवेदी जोया मिर्जा नाजिश सालीहिन बानो लकी वर्मा अमन गिरी सचिन जायसवाल अर्पित राज शाजिया बानो नैंसी द्विवेदी आरिफा बानो फातिमा जैनब बानो तनुष्का जायसवाल रुसना अंशिका जायसवाल खदीजा रफी सालिहा बानो इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मानित होने वाले छात्र अपूर्व मिश्रा फातिमा सिद्दीकी अंजलि गिरी उजबा सृष्टि गुप्ता  नईमा गाजी लजी़ना उरूज फातिमा अनुराधा बाजपेई मोहम्मद कैफ आदि छात्र एवं छात्राएं शामिल रहे संस्था एवं Let’s Grow Academy laherpur उपरोक्त छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करती है एवं भविष्य में पूर्ण रूप से सहयोग  करेगी

Share this Article
Leave a comment