गरियाबंदछत्तीसगढ़

लोक निर्माण के सड़कों में साइड सोल्डर और सफाई नहीं आए दिन हो रहें है सड़क हादसा..

गरियाबंद से विपिन कुमार सोनवानी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

विभागीय अधिकारी दफ्तर में बैठें ऑर्डर फरमा रहें है

देवभोग न्यूज…. लोक निर्माण विभाग के द्वारा जर्जर सड़कों के मरम्मत, साफ़ सफाई और साइड सोल्डर के लिए प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च कर डालती है। मरम्मत और साफ़ सफाई के नाम पर लाखों का बिल बनाकर अधिकारी कर्मचारी अपने जेब भरने में तुले है।

बता दें प्रतिवर्ष सड़कों के मरम्मत और साफ़ सफाई और साइड सोल्डर के लिए विभाग हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर डालती हैं लेकिन धरातल में कार्य खोखला साबित हो रहा है।

Advertisements

बता दें लोक निर्माण विभाग के द्वारा केकराजोर रोड़, गिरसूल रोड़, सोनमुंदी रोड़, दीवानमुडा रोड़, मुंगझर रोड़ और दीवानमुडा से झाखरपारा रोड़ लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है जिसमें साइड सोल्डर और झाड़ कटाई के नाम पर लाखों का बिल लगाकर अधिकारी अपने जेब भरने में तुले है। नई दुनिया अखबार ने जब इस सच को जानना चाहा तो सच्चाई सामने आ गई जिसके तहत विभाग ने लाखों रुपए खर्च कर डाली।

रोड़ के दोनों किनारे साफ़ सफाई और झाड़ कटाई के लिए प्रतिवर्ष होती है प्रस्तावित.. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेंटनेंस के लिए और बरसात के बाद हर साल विभाग के द्वारा लाखों रुपए प्रस्तावित करती है जिसमें मरम्मत से लेकर झाड़ कटाई और साइड सोल्डर का काम करना होता है लेकिन यह कागजों में ही बनकर तैयार हो जाती है जिसका खमियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ता है।

बढ़ते दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण.. क्षेत्र में हो रहें सड़क हादसा का यह भी सबसे बड़ा कारण है क्यों कि रोड़ के दोनों तरफ साफ़ सफाई नहीं होने और साइड सोल्डर के नहीं होने से क्षेत्र में सड़क दुर्घटना बहुत ज्यादा हो रहीं है आए दिन किसी न किसी जगह लोग सड़क हादसा का शिकार हो रहें है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी जवाबदेही नहीं ले रहा है।

इस सम्बंध मे लोक निर्माण विभाग के अभियंता पी के साहू और एसडीओ मोहित साहू से जानकारी लेनी चाही तो जवाबदेही जवाब देने में बचते फिरे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button