Advertisement Carousel
राज्य

अमेरिका में ग्रीन कार्ड इंटरव्यू के दौरान पंजाबी महिला पर कार्रवाई, हुई गिरफ्तार

Ad

जालंधर 

Advertisements

अमेरिका में भारतीय मूल की 60 वर्षीय महिला को उनके ग्रीन कार्ड इंटरव्यू के आखिरी चरण के दौरान हिरासत में ले लिया गया है। गिरफ्तार महिला पंजाब की रहने वाली है और पिछले 30 साल से अमेरिका में रह रही थी। यह कार्रवाई अमेरिका के इमिग्रेशन अधिकारियों की ओर से की गई है। 

Advertisements

बबलजीत कौर उर्फ बबली साल 1994 से अमेरिका में रह रही हैं और उन्हें उनके लंबित ग्रीन कार्ड आवेदन के लिए बायोमेट्रिक स्कैन अपॉइंटमेंट के दौरान फेडरल एजेंटों ने गिरफ्तार किया। इससे पंजाबी समुदाय में रोष है। 

बबली की बेटी ज्योति ने बताया कि एक दिसंबर को उनकी मां अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम्स एनफोर्समेंट के ऑफिस के फ्रंट डेस्क पर थीं, इसी दौरान कई फेडरल एजेंट्स वहां पहुंचे। इसके बाद जिस कमरे में फेडरल एजेंट्स गए, उसी कमरे में कौर को भी बुलाया गया और उन्हें बताया गया कि उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है।

कई घंटों तक कौर के परिवार को भी यह जानकारी नहीं दी गई कि उन्हें कहां लेकर जाया गया है। उन्हें इस बात का पता बाद में चला कि कौर को रातों-रात एडेलांटो में ट्रांसफर कर दिया गया, जो पहले एक फेडरेल जेल थी और अब इसे आईसीआईसीआई डिटेंशन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है और फिलहाल बबलजीत कौर को यहीं हिरासत में रखा गया है।

बबलजीत कौर का परिवार अमेरिका आने के बाद सबसे पहले लगूना बीच के पास रहता था। बाद में वे काम के सिलसिले में बेलमोंट शोर इलाके के पास लॉन्ग बीच पर रहने लगे। दंपती के तीन बच्चे हैं, जिसमें एक 34 वर्षीय बेटी ज्योति है, जिसके पास जीएसवीएम के तहत कानूनी दर्जा है, जबकि उनके बड़े बेटे और बेटी दोनों अमेरिकी नागरिक हैं। पिछले 2 दशकों से ज्यादा समय से कौर अपने पति के साथ बेलमोंट शोर की सेकंड स्ट्रीट पर नटराज क्यूजीन ऑफ इंडिया एंड नेपाल के नाम से एक रेस्टोरेंट चलाती है। 

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button