Advertisement Carousel
उत्तर प्रदेश

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2025 में खीरी के बीएलओज़ ने रच दिया कमाल

Ad

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

मात्र 20 दिनों में कर दिखाया शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन का ‘अविश्वसनीय’ लक्ष्य पूरा

कलेक्ट्रेट में डीएम ने किया सम्मानित, विधानसभा स्तर पर भी हुए सम्मानित

लखीमपुर खीरी। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2025 के तहत लखीमपुर खीरी ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने उन बीएलओज़ को सम्मानित किया, जिन्होंने मात्र 20 दिनों के भीतर गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा कर दिया।

Advertisements
Advertisements

142-लखीमपुर, 140-श्रीनगर और 139-गोला विधानसभा क्षेत्रों की बीएलओ रंजना, पूनम, अल्का, पवन, मनीषा और तौहीद बेग ने निर्धारित अवधि से पहले ही पूरा लक्ष्य हासिल कर जिले को प्रदेश में एक मजबूत उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया। इसी क्रम में डीएम के निर्देश पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत लखीमपुर खीरी जिले के बीएलओज़ ने अत्यंत कम समय में प्रशंसनीय कार्य किया है। मात्र 20 दिनों में गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा करना पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। सभी बीएलओ ने समर्पण, अनुशासन और टीम भावना के साथ कार्य कर निर्वाचन प्रक्रिया को गति प्रदान की है।

नवाचार की नई मिसाल : तौहीद बेग का ‘नजरी नक्शा’ हुआ चर्चा का केंद्र

गोला विधानसभा के बीएलओ तौहीद बेग ने अपने बूथ पर नवाचार की ऐसी मिसाल पेश की, जिसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने डिजिटाइजेशन कार्य तो रिकॉर्ड समय में पूरा किया ही, साथ ही अपने पूरे बूथ क्षेत्र के प्रत्येक घर का नजरी नक्शा तैयार कर बूथ की भौगोलिक सटीकता को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने इस नवाचार को “उत्कृष्ट कार्य—काबिले तारीफ” बताते हुए तौहीद बेग को विशेष शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विधानसभा क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित

143-कस्ता विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 85 के बीएलओ विनोद कुमार को सर्वप्रथम SIR कार्य पूर्ण करने पर ईआरओ मधुसूदन गुप्ता ने सम्मानित किया। समय से पहले कार्य पूरा करने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।144-मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र में बीएलओज़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बूथ संख्या 147 के भानु प्रताप सिंह, 157 की रेखा रानी और 188 की नीरजा सिंह ने गणना प्रपत्र वितरण व फीडिंग कार्य 10 दिन पूर्व ही पूरा किया। बेहतरीन कार्य पर उपजिलाधिकारी मोहम्मदी ने तीनों बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। निघासन विधानसभा क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन देखने को मिला। यहाँ बीएलओ अरविंद श्रीवास्तव और असगरी बेगम को गणना प्रपत्र वितरण व फीडिंग कार्य शत-प्रतिशत समय से पहले पूर्ण करने पर ईआरओ/एसडीएम राजीव निगम ने सम्मानित किया।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button