Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़रायपुर

विभिन्न विधा में 100 नारी शक्तियों का छत्तीसगढ़ महिला गौरव अवार्ड -2025 से सम्मानित करेगा वक्ता मंच

Ad

लक्ष्मीनारायण लहरे की रिपोर्ट

Advertisements

“वृन्दावन सभागृह  में होगा सम्मान समारोह का आयोजन “
” सारंगढ़ जिला से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती हिरा देवी निराला ,सरिता जायसवाल ,लक्ष्मी यादव ,लता चौधरी महिला गौरव अवार्ड से होंगे सम्मानित “

छत्तीसगढ़ प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था “वक्ता मंच” द्वारा 06 सितंबर को  प्रदेश की 100 महिलाओं को छत्तीसगढ़ महिला गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि  जैसा कि मुझे जानकारी दी गई है सेवा, चिकित्सा, शिक्षा, खेल, साहित्य, राजनीति,प्रशासन, कला, संस्कृति, अभिनय जैसा क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही महिलाओं का इस सम्मान हेतु चयन किया गया है l वक्ता मंच द्वारा पिछले 20 वर्षों से प्रतिवर्ष 100 महिलाओं को चयनित कर सम्मानित किए जाने का सिलसिला जारी है और अब तक 2000 से अधिक महिलाओं को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है

Advertisements
Advertisements

हम सब जानते है कि सामाजिक व साहित्यिक क्षेत्र के माध्यम से रचनात्मक कार्य कर रही संस्था वक्ता मंच विगत 33 वर्षों से निरंतर सक्रिय है l यह संस्था पूर्णतः गैर राजनीतिक है l इसकी मुख्य विशेषता यह है कि जाति, धर्म या क्षेत्र विशेष पर केंद्रित न होकर यह मंच मानवीय आधारों पर कार्य करता है l मंच द्वारा वृद्धाश्रम, अनाथालयों,जरूरतमंदों को लगातार सहायता उपलब्ध कराई जाती है l मंच के पदाधिकारी अपने जन्मदिन या अन्य अवसरों पर समाज के जरूरतमंद तबकों तक पहुंचकर सेवा कार्य करते है l दिवाली, रक्षाबंधन जैसे पर्वों को भी बुजुर्ग आश्रम, दिव्यांग आश्रम जैसा केंद्रों में जाकर उत्सवित किया जाता है, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक त्यौहारों की खुशियां पहुंच सके l मंच द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों को निःशुल्क चप्पल वितरण, निर्धन प्रतिभावान छात्रवृत्ति वितरण, सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों हेतु निःशुल्क भोजन वितरण, ठंड में गरीबों हेतु निःशुल्क कंबल वितरण, चिड़ियों को दाना पानी हेतु निःशुल्क सकोरा वितरण जैसे अनेक कार्य निरंतरता में जारी रहते है l कोरोना के लाक डाउन अवधि के दौरान मंच द्वारा राशन, दवाईयां, मास्क व अन्य सहायता सामग्री का बड़े पैमाने पर निःशुल्क वितरण कर संकट के समय मानवता की बहुत बड़ी सेवा की गई l
वक्ता मंच द्वारा छात्र नौजवानों की प्रतिभा के विकास हेतु प्रतिवर्ष शैक्षणिक संस्थाओं में भाषण, चित्रकला, वाद विवाद, राखी बनाओ, ग्रीटिंग कार्ड, मेहंदी, सामान्य ज्ञान जैसी अनेक स्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है l पूरे शैक्षणिक सत्र के दौरान चलनेवाले ऐसे आयोजनों में हजारों प्रतिभागी हिस्सेदारी कर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का विकास करते है l
    मंच द्वारा प्रतिवर्ष महिला सम्मान, पत्रकारिता सम्मान, रचनाकार सम्मान, बाल प्रतिभा सम्मान, समाज सेवा सम्मान जैसे अनेक अवॉर्ड वितरण कर विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने व प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाता है l
वक्ता मंच शासकीय अभियानों  साक्षरता, नशा मुक्ति,मतदाता जागरण, यातायात जागरूकता में भी भागीदारी कर आम जनता को इन सारे मुद्दों पर जागृत करता है l
  आज का आयोजन उन महिलाओं को समर्पित है जिन्होंने अपने लगन, परिश्रम एवं साहस से कुछ नया कर दिखाया है l ऐसी सफल 100 महिलाओं का सम्मान करते हुए हम उनके उज्जवल व सुखद भविष्य की कामना करते है l इस सम्मान से कामयाबी का झंडा गाड़नेवाली महिलाओं को   प्रोत्साहन मिलेगा और वे ज्यादा बेहतरी हेतु प्रयास करेगी l

06 सितंबर को सम्मानित हो रही महिलाओं के लिये वक्ता मंच का संबोधन में कहते हैं
केवल यही कहना चाहती हूँ:-
चलते रहो कि मुकाम बाकी है
अभी हमारी कोशिशों के अंजाम बाकी है
उड़ते रहो कि आसमान बाकी है
अभी उन बुलंदियों तक उड़ान बाकी है ।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button