Advertisement Carousel
बिलासपुर

चेतना। “अतुलनीय बिलासपुर, सुरक्षित

Ad

Advertisements

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह IPS के दिशा निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरिमा द्विवेदी के तत्वाधान में आयोजित अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर “खुशहाल परिवार” एक दिवसीय कार्यक्रम बिलासा गुड़ी पुलिस लाइन बिलासपुर में आयोजित किया गया जिसमें परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना में परिवारों के मध्य काउंसलिंग कर पुनः गृहस्थी स्थापित करने के प्रयास के दौरान महिला थाना में इस वर्ष 126 समझौता किया गया था उन परिवारों को बुलाया गया। उनकी कुशलता पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पूछी गई।

Advertisements

कार्यक्रम महिला परिवार परामर्श केन्द्र की काउंसलर अलका शर्मा , डॉ नीता मिश्रा विभा श्रीवास्तव उपस्थित थी जिन्होंने परिवारों को खुशहाल रखने और संयुक्त परिवार की महत्व की चर्चा की पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अपने उद्बोधन में परिवारों को जोड़े रखने और परिवार में बड़े बुजुर्गों के महत्व को समझाया उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि भगवान शिव से भी माता पार्वती नाराज़ होकर चली जाती थी लेकिन उनके बीच का प्रेम उन्हें फिर से साथ ले आता था जब ईश्वर को परिवार के महत्व का आभास है तो इंसानों को भी होना चाहिये उन्होंने कार्यक्रम में आये परिवारों को शुभकामनाएँ दी और साथ रहने के उनके निर्णय की तारीफ़ की।

Advertisements

    कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा डीएसपी ठाकुर गौरव सिंह , रोशन आहूजा उपस्थित थे साथ की शहर के स्वयं सेवी संस्थान और ब्रह्माकुमारी की बहने और थानो का महिला बल भी उपस्थित रहा ।

    Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
    First Chhattisgarh News Ad

    Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button