Nationalखेलछत्तीसगढ़भारतसारंगढ़सारंगढ़ - बिलाईगढ़

सारंगढ़ के शिवा सारथी “एशिया कप इंटरनेशनल ओपन कराते चैंपियनशिप” में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व…

Ad

सारंगढ़।मुंबई महाराष्ट्र में 14 सितम्बर 2025 से एशिया कप इंटरनेशनल ओपन कराते चैंपियनशिप(Asia Cup International Open Karate Championship) का आयोजन होगा।इस आयोजन में भारत सहित चीन,जापान, भूटान सहित विभिन्न देशों के कराते खिलाड़ी शामिल होंगे। मुम्बई महाराष्ट्र में होने वाले इस आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य के सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले से शिवा सारथी का चयन हुआ है जो आगामी 13-14 सितम्बर को होने वाले एशियन सितो रियो स्पोर्ट कराते डू एसोसिएशन (Asian Shito–Ryu Sports Karate Do Association) के तत्वाधान मे होने वाले एशिया कप इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।यह टूर्नामेंट मुंबई अंधेरी स्पोर्ट्स परिसर मे होने वाला है।

Advertisements
शिवा सारथी ने कहा कि मेरे और मेरे पुरे परिवार के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि मेरा चयन एशिया कप में हुआ है, मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके एशिया कप की ट्रॉफी अपने देश के नाम करूं और अपने देश भारत सहित अपने राज्य छत्तीसगढ़ और अपने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले का नाम रोशन करूं।शिवा सारथी के कोच त्रिलोचन पटेल ने कहा कि यह बहुत ही खुशी का विषय है कि आज हमारे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से खिलाड़ियों का चयन एशिया कप जैसे टूर्नामेंट के लिए हो रहा है, मैं शिवा सारथी को यही कहना चाहूंगा कि खूब आगे बढ़ो अपने माता पिता का नाम रोशन करो साथ ही छत्तीसगढ़ और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला का मान बढ़ाओ।

Advertisements
Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button