छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

नवरात्रि पर कन्या पूजन का आयोजन, बालिकाओं में देखा गया मां दुर्गा का स्वरूप

Ad

दीपक यादव बिलासपुर संभाग ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन करने का विधान है जिसे कंजक के नाम से भी जाना जाता है। हर कन्या में माता दुर्गा का दिव्य अंश माना गया है इसलिए उनका पूजन करने से सौभाग्य और मंगल की प्राप्ति होती है।

Advertisements
Advertisements

इसी उपलक्ष्य में जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला डिपरीपारा बिरगहनी चांपा में  रेणु कौशिक और ममता यादव द्वारा कन्या पूजन कराया गया । छोटी कन्याओं को देवी दुर्गा का स्वरूप मानकर उनकी पूजा की गई जिसमें उनके पैर धोकर आलता लगाया गया ।

चंदन, तिलक ,अक्षत लगाकर आरती की गई और भोजन में खीर, पुरी , आलू चने का साग खिलाया गया । दक्षिणा स्वरूप श्रृंगार का सामान जैसे रुमाल, बिंदी ,मेहंदी ,माला ,क्लिप और चॉकलेट का वितरण किया गया ।जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका  अनीता श्रीवास कालिंद्री पटेल तथा शाला के रसोईया साधमति साहू ,जागेश्वरी साहू ,संतोषी राठौर का विशेष सहयोग रहा ।

धार्मिक मान्यता यह भी है कि कन्या पूजन से न केवल देवी मन प्रसन्न होती है बल्कि नवग्रह भी संतुलित होते हैं ।यही कारण है कि इसे नवरात्रि का सबसे पुण्यदायी अनुष्ठान कहा गया है।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button