छत्तीसगढ़धमतरी

अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार-शराब व स्कूटी सहित कुल 39,200/- रूपये की संपत्ति जप्त

धमतरी से धर्मेंद्र यादव जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Advertisements

धमतरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही-नगरी रोड पर डेविड भवन के पास दबिश देकर पकड़ा आरोपी

▪️धमतरी पुलिस द्वारा जिले में नशा व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन पर नियंत्रण हेतु निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

▪️ सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति स्कूटी वाहन से अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दानी टोला भट्ठी से नगरी रोड स्थित डेविड भवन के पास घेराबंदी कर एक स्कूटी क्र. CG.05 AL 7087 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक बोरी में छुपाकर रखे गए 115 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत 9,200/-रूपये) बरामद किए गए, जिसे आरोपीगण बिना वैध अनुज्ञा के परिवहन कर रहे थे।

Advertisements
Advertisements

गिरफ्तार आरोपीगण का विवरण-:
(01) दीपक साहू पिता स्व. झुकु राम साहू, उम्र 44 वर्ष, निवासी विंध्यवासिनी वार्ड, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी(छ.ग.)
(02) कौशल सेन पिता जग्गू राम सेन, उम्र 21 वर्ष, निवासी केरेगांव कोर्रा,थाना केरेगांव,जिला धमतरी(छ.ग.)

जप्त संपत्ति विवरण
▪️115 पौवा देशी प्लेन शराब (कीमत 9,200/-रूपये )
▪️स्कूटी जूपिटर क्र. CG.05 AL 7087 (कीमत 30,000/-रूपये)
कुल जप्त संपत्ति मूल्य-: 39,200/-रूपये

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली धमतरी से  सहा.उप निरी.संतोषी नेताम, प्रआर.चंद्रपाल डहरे,आरक्षक गणेश नेताम एवं आरक्षक भूपेन्द्र पदमशाली का विशेष योगदान रहा।

धमतरी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि नशा एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना तुरंत पुलिस को दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
“नशा मुक्त समाज की ओर एक कदम – धमतरी पुलिस सदैव आपके साथ”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button