CM विष्णु देव सायCMO CHHATTISGARHछत्तीसगढ़

युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था को मजबूती – नगरदा स्कूल को मिला जीवविज्ञान शिक्षक

Rationalization strengthens the education system – Nagarda school gets biology teacher

रायपुर : युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था को मजबूती – नगरदा स्कूल को मिला जीवविज्ञान शिक्षक

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे युक्तियुक्तकरण अभियान का असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है। इसी क्रम में सक्ती जिले के शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल नगरदा को लंबे समय बाद जीवविज्ञान विषय के लिए शिक्षक की सौगात मिली है।

पूर्व में इस विद्यालय में जीवविज्ञान शिक्षक की अनुपस्थिति के कारण विद्यार्थियों को विषय की पढ़ाई में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब युक्तियुक्तकरण की पहल के चलते इस विषय के लिए शिक्षक की पदस्थापना हो गई है, जिससे विद्यार्थियों को संतुलित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो रही है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री छतराम सिदार ने बताया कि शिक्षक की नियुक्ति से विद्यार्थियों की पढ़ाई में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है और आने वाले समय में इसके परीक्षा परिणामों में भी स्पष्ट प्रभाव दिखाई देगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा शिक्षा क्षेत्र में दी जा रही प्राथमिकता के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है।

ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की समुचित पदस्थापना की जा रही है, ताकि सभी विषयों में योग्य शिक्षक उपलब्ध कराए जा सकें और ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को भी समग्र व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button