Blog

पलिया इंस्पेक्टर व महंगापुर गुरुद्वारा से कारसेवा कर लौट रहे कारसेवकों बीच हुए विवाद को लेकर चल रहे धरने में पहुंचे प्रदेश सचिव गुरप्रीत सिंह जार्जी सहित सपा नेता

पलिया इंस्पेक्टर व महंगापुर गुरुद्वारा से कारसेवा कर लौट रहे कारसेवकों बीच हुए विवाद को लेकर चल रहे धरने में पहुंचे प्रदेश सचिव गुरप्रीत सिंह जार्जी सहित सपा नेता

Advertisements

लखीमपुर खीरी से शरीफ अंसारी

Advertisements

लखीमपुर-खीरी । रविवार को पलिया भीरा मार्ग पर अतरिया कटान पास चल रहे बाढ़ के पानी व कावरियों की सुरक्षा के मददेनजर पलिया इंस्पेक्टर विवेक उपध्याय सहित पुलिस बल मौजूद था तभी महंगापुर गुरुद्वारा नानक पियाऊ महंगापुर से कारसेवा कर गुलरिया चीनी मिल् अपने घरों को लौट रहे

Advertisements

महिला पुरुष कारसेवकों रोकने के दौरान उपद्रवी सहित शब्दों के कहे जाने का आरोप लगातेहुए विवाद को लेकर गुस्साए सैकड़ों सिख समाज के लोगों ने पलिया तहसील गेट के सामने धरने पर बैठ कर पलिया इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग कर रहे है।उपजिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह व सीओ यजवेन्द्र यादव के काफी मनाने के बाद भी धरने पर बैठे लोगों ने उनसे इंस्पेक्टर संस्पेड करने की मांग पर अड़े है।

धरना लगभग चार घंटे से अभी तक चल रहा है।जिसमें क्षेत्र के सिख संघठन,किसान संघठन के साथ क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में सिख समाज के लोगों के साथ अब समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व ब्लॉक प्रमुख पलिया ग्रुप्रीत सिंह जार्जी ,सपा के जिला उपाध्यक्ष फुरकान अंसारी,जिला सचिव अताऊरहमान खान्,मोहम्मद अरशद,मोहम्मद रिजवान,कलीम सिद्दीकी सहित सपा नेताओं ने पहुंचकर धरने को समर्थन् देते हुए धरने पर बैठ गए।इसके साथ पलिया के प्रमुख व्यवसाई हरप्रीत सिंह हैपी धालीवाल,जसमेल सिंह मांगट,शेर सिंह शेखो सहित तमाम लोग मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button