उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी
सिंगाही पुलिस ने दो नफर वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी जनपद के थाना सिंगाही पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्त सखावत पुत्र स्व0 जुम्मन व शेहा बहेना उर्फ इकरारा पुत्र जब्बार अली निवासी मोहल्ला झाला कस्बा व थाना सिंगाही को गिरफ्तार किया गया है। बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी निघासन के कुशल मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष सिंगाही के नेतृत्व में सिंगाही पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी अभियुक्तगण सखावत पुत्र स्व0 जुम्मन निवासी मोहल्ला झाला कस्बा व थाना सिंगाही जनपद खीरी, सम्बन्धित मु0सं0 1418/16 अ0सं0 215/09 धारा 392/393/411 भादवि0 थाना चन्दनचौकी व शेहा बहेना उर्फ इकरारा पुत्र जब्बार अली निवासी मोहल्ला झाला कस्बा व थाना सिंगाही जनपद खीरी संबंधित मु0सं0 607/08 अ0सं0 489/07 धारा 2/3 UP G. ACT थाना सिंगाही जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा वारण्टी अभियुक्तगण उपरोक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण सखावत पुत्र स्व0 जुम्मन निवासी मोहल्ला झाला कस्बा व थाना सिंगाही जनपद खीरी व शेहा बहेना उर्फ इकरारा पुत्र जब्बार अली निवासी मोहल्ला झाला कस्बा व थाना सिंगाही जनपद खीरी, दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह थाना सिंगाही जनपद खीरी। कांस्टेबल योगेश कुमार थाना सिंगाही जनपद खीरी। कांस्टेबल गौरव कुमार थाना सिंगाही जनपद खीरी।
Advertisements