
गरियाबंद से विपिन कुमार सोनवानी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देंगे
देवभोग न्यूज… जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप तीन मई अपने जन्म दिवस के अवसर पर देवभोग प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे और क्षेत्र वासियों के जन समस्या से अवगत होंगे। तीन मई अपने निज निवास ग्राम गोहकेला में सुबह 10 बजे वृक्षा रोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे औरअपने जन्म दिवस पर पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देंगे, समय 11 बजे मैनपुर ब्लॉक के ग्राम धोर्रा में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे उसके तुरन्त बाद 12 बजे ग्राम तेतलखूंटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे तत्पश्चात देवभोग विश्राम भवन में अपने कार्यकर्ता और आम नागरिकों से तीन बजे से छह बजे तक मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें आम नागरिकों के समस्या से अवगत होंगे। उसके बाद शाम छह बजे अपने निज निवास ग्राम गोहकेला के लिए प्रस्थान होंगे। इस दौरान अपने निजी कार में रहेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर के जन्म दिवस पर उनके लिए कई समारोह और कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। वे अपने शुभचिंतक और समर्थकों से बात चित करेंगे वे उनकी समस्या को सुनेंगे और उनसे संबंधित मुद्दे पर चर्चा भी कर सकते है।
बता दें जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप जिला नहीं पूरे प्रदेश के सबसे युवा जिला पंचायत अध्यक्ष है और अध्यक्ष बनने के बाद क्षेत्र कि हर छोटी बड़ी समस्याओं का तुरन्त संज्ञान लेते है और मिलन, सरल स्वभाव के धनी होने के साथ साथ हर गरीब तपके के परिवारों को उनकी समस्या से निजाद दिलाने में हर संभव मददगार होते है।
Advertisements