उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी
परागी पुरवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का निघासन विधायक पटेल शशांक वर्मा ने फीता काटकर सुभारंभ किया

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
निघासन खीरी। निघासन तहसील क्षेत्र के परागी पुरवा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट तृतीय वर्ष का दिनांक 15 मई सन् 2025 को शुभारंभ हुआ जिसका उद्घाटन निघासन विधानसभा के लोकप्रिय विधायक पटेल शशांक वर्मा ने किया इस दौरान भाजपा विधायक पटेल शशांक वर्मा ने कहा यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगा जहां वह अपने खेल का प्रदर्शन कर सकेंगे.वही जिला महामंत्री विनोद लोधी ने कहा इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना और उन्हें एक सकारात्मक दिशा देना.उद्घाटन मैच बल्लीपुर और तिकुनिया के बीच खेला गया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विनोद लोधी.अन्तरवेद मंडल अध्यक्ष दामोदर मौर्य.मंडल उपाध्यक्ष पंकज गिरी.निवर्तमान प्रधान निघासन रामकुमार मौर्य. निघासन व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद चतुर्वेदी.समाजसेवी राजेंद्र कनौजिया.पूर्व मंडल अध्यक्ष निघासन शशिकांत चतुर्वेदी.वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश वर्मा.अनुराग चोपड़ा. निर्मल चतुर्वेदी. हरेराम वर्मा.प्रदीप शुक्ला.शंभू तिवारी.पूर्व प्रधान रकेहटी अजय गुप्त.सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे.
Advertisements