उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी
भाजपा महामंत्री अरविंद वर्मा पर जानलेवा हमले के आरोपी वीरेन्द्र वर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अफजल अली लखीमपुर खीरी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
निघासन खीरी। सिंगाही थाना क्षेत्र के निबौरिया निवासी भाजपा मंडल महामंत्री अरविंद कुमार वर्मा पर जानलेवा हमले के आरोपी वीरेन्द्र वर्मा को सिंगाही पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। बता दें पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी निघासन के कुशल मार्गदर्शन में एवं थानाध्यक्ष सिंगाही के नेतृत्व में दिनांक 13/5/2025 को थाना सिंगाही पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 89/2025 धारा 3(5)/109/351(3)/352 BNS व 27/30 आयुध अधिनियम के वांछित अभियुक्त वीरेन्द्र वर्मा पुत्र झब्बूलाल वर्मा निवासी ग्राम निबौरिया थाना सिंगाही जनपद खीरी को मुखबिर की सूचना पर क्लेशहरण तिराहा बहद ग्राम हरद्वाही थाना सिंगाही जनपद खीरी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी अभियुक्त वीरेन्द्र वर्मा उपरोक्त से पूछताछ के बाद अभियुक्त वीरेन्द्र उपरोक्त की निशान देही पर उनके निजी घर के अन्दर बहद ग्राम निबौरिया से घटना में प्रयुक्त रायफल डीबीबीएल गन बारह बोर व दो अदद खोखा कारतूस बारह बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर जिला कारागार लखीमपुर खीरी भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण। वीरेन्द्र वर्मा पुत्र झब्बूलाल वर्मा निवासी ग्राम निबौरिया थाना सिंगाही जनपद खीरी के पास से एक अदद रायफल डीबीबीएल गन बारह बोर दो अदद खोखा कारतूस बारह बोर बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग। मु0अ0सं0 89/2025 धारा 3(5)/109/351(3)/352 BNS व 27/30 आयुध अधिनियम। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम। उ0नि0 आशुतोष कुमार सिंह थाना सिंगाही जनपद खीरी। का0 ललित कुमार थाना सिंगाही जनपद खीरी। का0 दुष्यन्त यादव थाना सिंगाही जनपद खीरी।
Advertisements