Advertisement Carousel
Blog

डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 57 लाख की साइबर ठगीअंतर्राज्यीय गिरोह का एक आरोपी रेंज साइबर थाना बिलासपुर की गिरफ्त में

Ad

Advertisements

बिलासपुर

Advertisements

डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 57 लाख की साइबर ठगी
अंतर्राज्यीय गिरोह का एक आरोपी रेंज साइबर थाना बिलासपुर की गिरफ्त में

डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर लाखों रुपये की साइबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में रेंज साइबर थाना बिलासपुर को बड़ी सफलता मिली है। आरोपी ने वर्चुअल नंबर, फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक खातों के माध्यम से प्रार्थी से 57 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सिविल लाइन बिलासपुर से प्राप्त अपराध क्रमांक 883/25 धारा 318(4), 309 बीएनएस एवं आईटी एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण की जांच रेंज साइबर थाना बिलासपुर द्वारा की जा रही थी। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों ने वर्चुअल मोबाइल नंबर एवं व्हाट्सएप एप के माध्यम से प्रार्थी को कॉल कर मनी लॉन्ड्रिंग के केस में संलिप्त होने का डर दिखाया और डिजिटल अरेस्ट का भय बनाकर केस से बचाने के नाम पर 57,00,000 रुपये की ठगी की।

Advertisements


विवेचना के दौरान साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल से अद्यतन जानकारी, ठगी की रकम प्राप्त करने में उपयोग किए गए बैंक खातों, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एवं तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया। जांच में आरोपियों की संलिप्तता दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पाए जाने पर पुलिस महानिरीक्षक रेंज बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में विशेष टीम दिल्ली रवाना की गई।
लगातार तीन दिनों की पतासाजी के बाद दिल्ली एवं शिकारपुर (बुलंदशहर) क्षेत्र से आरोपी मनिंदर सिंह को स्थानीय पुलिस के सहयोग से तलब कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग पार्सल जैसे मामलों में फंसाने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर ठगी करता था। आरोपी द्वारा फर्जी सिम, वर्चुअल नंबर और फर्जी बैंक खातों का उपयोग किया जाता था। ठगी की राशि को सोशल मीडिया पर प्रचारित लेगेसी लोन नामक एप के माध्यम से आम लोगों को लोन के रूप में देकर आहरण किया जाता था।
आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह कमीशन के लालच में अपनी कंपनी शिकारपुरिहा रियालिटी प्रा. लि. के नाम से संचालित करेंट अकाउंट में ठगी की रकम मंगाकर आहरण करता था।
गिरफ्तार आरोपी—
मनिंदर सिंह, पिता निरंजन सिंह, उम्र 54 वर्ष, निवासी शांतिनगर, जिला नार्थ वेस्ट दिल्ली एवं मौथुरपुरा शिकारपुर, थाना शिकारपुर, जिला बुलंदशहर (उ.प्र.)
इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी रेंज साइबर थाना बिलासपुर निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक अरविंद सिंह, जीवन साहू, प्रधान आरक्षक सैयद साजिद, आरक्षक चिरंजीव कुमार एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Ad जय मेडिकल स्टोर स्थान: भारत माता चौक बिलासपुर रोड सारंगढ़
First Chhattisgarh News Ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button