छत्तीसगढ़जशपुर नगर

विश्वहिंदू परिषद के बैनर तले, हिंदुओं का बड़ा जमावड़ा,पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं,आचार्य राकेश

शैलेंद्र कुमार सह संपादक की रिपोर्ट

कुनकुरी में हिंदू समाज ने आक्रोश रैली में उमड़े हिंदू धर्मवलम्बी

  धर्मान्तरण के लिए छात्रा पर दबाव बनाने वाली महिला प्राचार्य की गिरफ्तारी पर अड़े

जशपुरनगर :- कुनकुरी के हाली क्रास नर्सिंग कॉलेज की छात्र अमीषा बाई पर मतांतरण के लिए दबाव बनाये जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से हिंदू आक्रोश रैली का आयोजन किया। इस रैली में शामिल होने के लिए जिले भर से सैकड़ो की संख्या में हिंदू समाज के महिला पुरुष एकजुट हुए थे। पदयात्रा सलियाटोली से शुरू हुई। हॉली क्रास नर्सिंग कॉलेज में मतांतरण के लिए छात्रा ओर दबाव बनाये जाने के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली सलियाटोली से रवाना हुई।

Advertisements
Advertisements

रैली का नेतृत्व आचार्य राकेश,बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव ने किया। सलियाटोली से तहसील कार्यालय,पुलिस थाना होते हुए रैली जय स्तम्भ चौक पहुंची। यहां आकर रैली धरने में बदल गईं।  रैली को सम्बोधित करते हुए संत आचार्य राकेश ने कहा कि सेवा की आड़ में चल रहे मतांतरण का खेल,नर्सिंग कॉलेज में हुई घटना से खुल कर सामने आ चुका है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि उस तरह की घटनाओ को सनातन समाज बर्दाश्त करने के लिए बिलकुल तैयार नहीं है।  घटना के विरोध और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है। इसके बाद भी अगर प्रशासन ने दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि अमीषा बाई के साथ जो कुछ भी हुआ वह हिन्दुओ की आस्था और उनकी परम्पराओ पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कलेक्टर और एसपी से शिकायत के बाद भी प्रशासन द्वारा की गईं कार्रवाई की जानकारी आधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं की गईं और ना ही संस्था के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गईं है।

इससे हिन्दूओ में नाराजगी व्याप्त है। अपनी इस नाराजगी को व्यक्त करने के लिए आक्रोश रैली का आयोजन किया गया है। अगर प्रशासन ने नर्सिंग कॉलेज की महिला प्राचार्य को गिरफ्तार कर,मान्यता रद्द करने की कार्रवाई नहीं की तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button